Samsung ला रहा 108MP वाला धमाकेदार Smartphone, लॉन्च से पहले Leak हुए फीचर्स, आप भी जानिए
Advertisement
trendingNow1966651

Samsung ला रहा 108MP वाला धमाकेदार Smartphone, लॉन्च से पहले Leak हुए फीचर्स, आप भी जानिए

सैमसंग का Galaxy S22 काफी चर्चा में है. खबरें आ रही हैं कि यह सीरीज साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है. लॉन्च से पहले ही फोन के फीचर्स लीक हो गए हैं. आप भी जानिए...

Samsung ला रहा 108MP वाला धमाकेदार Smartphone, लॉन्च से पहले Leak हुए फीचर्स, आप भी जानिए

नई दिल्ली. पिछले हफ्ते के सैमसंग ने अपने अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी जेड फोल्ड3 और गैलेक्सी जेड फ्लिप3 को लॉन्च किया. इस फोन की चर्चा हर जगह हुई. अब सैमसंग का नया फोन लॉन्च होने की तैयारी में है, जिसको लेकर भी टेक वर्ल्ड में काफी चर्चा है. इस सीरीज का नाम Galaxy S22 है. सैमसंग लीकस्टर आइस यूनिवर्स से आई है और तीन S22 मॉडल के प्रमुख हार्डवेयर स्पेक्स का विवरण देती है. डिजाइन के मामले में यह फोन Galaxy S21 से थोड़ा अलग होगा.

  1. सैमसंग का Galaxy S22 काफी चर्चा में है. 
  2. यह सीरीज साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है. 
  3. लॉन्च से पहले ही फोन के फीचर्स लीक हो गए हैं. 

Galaxy S22 सीरीज का डिस्प्ले साइज

सैमसंग के 6.01-इंच गैलेक्सी S22 के साथ-साथ 6.55-इंच, गैलेक्सी S22+ और 6.81-इंच गैलेक्सी S22 अल्ट्रा मॉडल लाने की उम्मीद है. इस साल के गैलेक्सी S21 में 6.2-इंच का पैनल है, S21+ में 6.7-इंच का जबकि S21 अल्ट्रा की स्क्रीन का आकार 6.8-इंच है.

कहा जाता है कि सभी गैलेक्सी S22 सीरीज के फोन 120Hz रिफ्रेश रेट को स्पोर्ट करते हैं, हालांकि अल्ट्रा मॉडल QHD + रिज़ॉल्यूशन वाला एकमात्र होगा और एक LTPO (लो टेम्परेचर पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड) पैनल होगा जो अच्छी बैटरी लाइफ देने में मदद करेगा.

iPhone 12 मिनी को देगा टक्कर

वैनिला गैलेक्सी S22 2019 के गैलेक्सी S10e के बाद से सबसे छोटा गैलेक्सी S डिवाइस होगा और iPhone 12 मिनी को टक्कर देने के लिए एक सच्चा कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप सैमसंग फोन होगा. 

Galaxy S22 सीरीज में कैमरा

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो गैलेक्सी S22 और S22+ में 12MP टेलीफोटो लेंस के साथ 3x ऑप्टिकल जूम और 12MP अल्ट्रावाइड कैम के साथ एक बिल्कुल नया 50MP 1/1.55-इंच मुख्य सेंसर साझा करने की उम्मीद है. दूसरी ओर S22 अल्ट्रा को तीन 12MP सहायक सेंसर के साथ 108MP का मुख्य कैमरा पैक हो सकता है. 

S22 और S22+ की बैटरी उनके पूर्ववर्तियों की तुलना में 3,800 mAh और 4,000 mAh की होगी, जबकि S22 Ultra में 5,000 mAh की बैटरी होगी. चार्जिंग स्पीड पर अभी कुछ बात सामने नहीं आई है.

Trending news