Samsung Galaxy Z Fold 6 & Flip6 Price In India: अब की बार 2 लाख पार! सैमसंग ने लॉन्च किया अब तक का सबसे महंगा फोन
Advertisement
trendingNow12330792

Samsung Galaxy Z Fold 6 & Flip6 Price In India: अब की बार 2 लाख पार! सैमसंग ने लॉन्च किया अब तक का सबसे महंगा फोन

Samsung ने अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स - गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 (Samsung Galaxy Z Fold 6 And Z Flip 6) को लॉन्च किया. Galaxy Z Fold 6 का टॉप वेरिएंट देश का सबसे महंगा फोन बन गया है. आइए जानते हैं कितनी होगी भारतीय कीमत...

 

Samsung Galaxy Z Fold 6 & Flip6 Price In India: अब की बार 2 लाख पार! सैमसंग ने लॉन्च किया अब तक का सबसे महंगा फोन

Galaxy Unpacked Event 2024 में, Samsung ने अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स - गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 (Samsung Galaxy Z Fold 6 And Z Flip 6) को लॉन्च किया. ये नए फोन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के दमदार फीचर्स और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ आते हैं, जो फोल्डेबल फोन मार्केट में इनकी दबदबा बनाए रखता है. फोन की भारतीय कीमत का भी खुलासा हो गया है. आइए जानते हैं...

fallback

Samsung Galaxy Z Fold 6 And Z Flip 6 Price In India

Samsung Galaxy Z Flip 6 (12GB RAM+256GB स्टोरेज) की कीमत ₹109,999 और Samsung Galaxy Z Fold 6 (12GB RAM+256GB स्टोरेज) की कीमत ₹164,999 से शुरू होती है. Flip 6 के 512GB वेरिएंट की कीमत 1,21,999 रुपये है. वहीं Fold 6 के 512GB वेरिएंट की कीमत 1,76,999 रुपये है और 1TB  वेरिएंट की कीमत 2,00,999 रुपये है. बता दें, Galaxy Z Fold 6 के टॉप वेरिएंट की कीमत फ्लैगशिप iPhone 15 Pro Max से भी ज्यादा है.

Samsung Galaxy Z Fold 6 And Z Flip 6 Features & Design

दोनों फोल्डेबल फोन, Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6, खासतौर से Samsung के लिए बनाए गए लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट पर चलते हैं. ये चिपसेट 12GB RAM के साथ मिलकर बेहतरीन परफॉर्मेंस और कम बैटरी खर्च का वादा करते हैं. साथ ही, दोनों फोन में Samsung की Galaxy AI खूबियाँ और Google के Circle to Search फीचर और Gemini AI चैटबॉट दिए गए हैं, जो इस्तेमाल करने में आसान और स्मार्ट अनुभव देते हैं.

सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये फोल्डेबल फोन लेटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं, जिसके ऊपर Samsung का अपना One UI 6.1.1 इंटरफेस है. अच्छी बात ये है कि Samsung ने दोनों फोन्स को अगले सात साल तक Android के नए वर्जन और सुरक्षा अपडेट देने का वादा किया है. इसका मतलब है कि आप बेफिक्र होकर लंबे समय तक इन फोन्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और आपके फोन में हमेशा लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और सुरक्षा रहेगी.

Samsung Galaxy Z Fold 6 And Z Flip 6 Availability 

Galaxy Z Fold 6: नेवी, पिंक और सिल्वर शैडो कलर में उपलब्ध है. इसके अलावा ऑनलाइन ऑर्डर करते वक्त आप इसे क्राफ्टेड ब्लैक और व्हाइट कलर में भी ले सकते हैं.
Galaxy Z Flip 6: ब्लू, मिंट, सिल्वर शैडो और यलो कलर में आता है. ऑनलाइन ऑर्डर करने पर आप इसे पीच कलर में भी ले सकते हैं.

fallback

Galaxy Z Fold 6 Specs

Galaxy Z Fold 6 में दो सिम कार्ड लगाने की सुविधा है (या तो एक नैनो सिम या एक नैनो+ ई-सिम).  बाहरी तरफ की स्क्रीन 6.3 इंच की HD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 968x2,376 पिक्सल और पिक्सल डेंसिटी 410ppi है. खुलने पर अंदर एक बड़ी 7.6 इंच की QXGA+ Dynamic AMOLED 2X Infinity Flex डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,856x2,160 पिक्सल और पिक्सल डेंसिटी 374ppi है. दोनों ही स्क्रीन 1Hz से 120Hz तक रीफ्रेश रेट को सपोर्ट करती हैं, जो स्मूथ और अच्छा परफॉर्मेंस देता है.

Galaxy Z Fold 6 में तीन पीछे वाले कैमरे लगे हैं - एक 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा बेहतर फोकस और तस्वीरों को साफ रखने के लिए फीचर्स के साथ, दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैmera जो एक बड़े एरिया की फोटो ले सकता है, और तीसरा 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा जो दूर की चीजों को करीब से लेने में मदद करता है. इसके अलावा, फोल्ड होने पर सामने की तरफ एक 10 मेगापिक्सल का कैमरा है और खोलने पर अंदर की स्क्रीन पर एक 4 मेगापिक्सल का कैमरा है.

Galaxy Z Fold 6 Battery

स्टोरेज के लिए कई ऑप्शन्स हैं, जो 1TB तक जा सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3 और NFC जैसी सुविधाएं हैं. इस फोन में कई सेंसर भी हैं जो अलग-अलग तरह की चीजों को महसूस कर सकते हैं, जैसे दिशा बदलना (accelerometer), हवा का दबाव (barometer), घूमना (gyroscope), दिशा (e-compass), खुलना बंद होना (hall sensor), पास में कोई चीज होना (proximity sensor), और आसपास की रोशनी (ambient light sensor). Galaxy Z Fold 6 में 4,400mAh की बैटरी है जो 25W वायर्ड चार्जिंग, Fast Wireless Charging 2.0 और Wireless PowerShare को सपोर्ट करती है. धूल और पानी से बचाव के लिए इस फोन को IP48 रेटिंग मिली है और इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है जो फोन के किनारे लगा हुआ है.

fallback

Galaxy Z Flip 6 Specs

Galaxy Z Flip 6 काफी हद तक अपने बड़े भाई Galaxy Z Fold 6 जैसा ही है. दोनों में लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट, 12GB रैम और डुअल सिम सपोर्ट मिलता है. Galaxy Z Flip 6 में फोल्ड होने पर इस्तेमाल करने के लिए 3.4 इंच की सुपर AMOLED कवर स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x748 पिक्सल और रीफ्रेश रेट 60Hz है. खोलने पर अंदर एक बड़ी 6.7 इंच की Full-HD+ Dynamic AMOLED 2X Infinity Flex डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,640 पिक्सल और रीफ्रेश रेट 1Hz से 120Hz के बीच है.

कैमरे की बात करें तो Galaxy Z Flip 6 में पीछे की तरफ दो कैमरे हैं - एक 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा. इसके अलावा, खोलने पर अंदर की स्क्रीन पर 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. कनेक्टिविटी, सेंसर और बैटरी के मामले में भी ये दोनों फोन काफी हद तक एक जैसे हैं. दोनों में ही 4G, 5G, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3 और NFC जैसी सुविधाएं हैं. धूल और पानी से बचाव के लिए दोनों को IP48 रेटिंग मिली है और दोनों में ही फिंगरप्रिंट सेंसर किनारे पर लगा हुआ है.  बैटरी क्षमता Galaxy Z Flip 6 में थोड़ी कम है, 4,000mAh, लेकिन ये भी 25W वायर्ड चार्जिंग, Fast Wireless Charging 2.0 और Wireless PowerShare को सपोर्ट करती है.

Trending news