Trending Photos
Samsung ने अपने दो फोन की लॉन्चिंग का एलान कर दिया है. कंपनी Samsung Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Flip 3 को 11 अगस्त को लॉन्च करेगी. अनपैक्ड इवेंट में इस फोन की लॉन्चिंग की जाएगी. इसी इवेंट में आपको यह दोनों स्मार्टफोन्स नजर आएंगे. दोनों फोन नए हार्डवेयर और अपग्रेड डिजाइन के साथ आएंगे. Galaxy Z Fold मोबाइल और टैबलेट का मिलाजुला रूप होगा. तो वहीं Galaxy Flip 3 रिफाइन्ड और ज्यादा मजबूती के साथ लॉन्च होगा. गैलेक्सी फ्लिप में खास बात होगी कि यह फ्लिप होकर छोटा हो जाएगा. जिससे आप इसको छोटी सी छोटी जेब में आसानी से रख सकेंगे. आइए जानते हैं इन दोनों फोन्स के बारे में...
सैमसंग अपने इन दो नए स्मार्टफोन को Samsung Galaxy Unpacked इवेंट में लॉन्च करेगा. यह इवेंट 11 अगस्त को शाम 7.30 बजे शुरू होगा. कोरोना के चलते कंपनी वर्चुअल इवेंट रखेगी, जिसमें वो यह दो नए फोन दुनिया के सामने लाएगी.
सैमसंग ने फिलहाल इस फोन की कीमत के बारे में नहीं बताया है. यूरोप रिटेलर LambdaTek ने Samsung Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 की कीमत लीक की है. उनकी मानें तो गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,678 यूरो हो सकती है, यानी 1,47,400 रुपये. वहीं इसका 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,783 यूज यानी 1,56,600 रुपये का हो सकता है. Samsung Galaxy Z Flip 3 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 978 यूरो यानी करीब 86 हजार रुपये हो सकती है. इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,029 यूरो यानी करीब 90 हजार रुपये हो सकती है.
गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 फैंटम ग्रीन, फैंटम सिल्वर और फैंटम ब्लैक कलर में लॉन्च हो सकता है. वहीं सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 फैंटम ब्लैक, डार्क ब्लू, ग्रे, व्हाइट, क्रीम, ग्रीन और लाइट पिन और लैवेंडर कलर में लॉन्च हो सकता है.
VIDEO-