बाहर भी गर्मी से राहत दिलाएगा Sony का Reon Pocket 2 AC, जानें कीमत और खासियत
Advertisement
trendingNow1889083

बाहर भी गर्मी से राहत दिलाएगा Sony का Reon Pocket 2 AC, जानें कीमत और खासियत

गर्मी से राहत पाने के लिए Sony ने आपका काम आसान कर दिया है. पिछले साल लॉन्च हुआ रेन पॉकेट याद है? बता दें कि यह पहला वियरएबल एसी था. अब Sony ने नया पावरफुल पॉकेट एसी Reon Pocket 2 लॉन्च कर दिया है. नए वर्जन का डिजाइन और लुक एक जैसा ही है, लेकिन नया वर्जन बेहतरीन कूलिंग प्रदान करता है.

बाहर भी गर्मी से राहत दिलाएगा Sony का Reon Pocket 2 AC, जानें कीमत और खासियत

नई दिल्ली: गर्मी से राहत पाने के लिए Sony ने आपका काम आसान कर दिया है. पिछले साल लॉन्च हुआ रेन पॉकेट याद है? बता दें कि यह पहला वियरएबल एसी था. अब Sony ने नया पावरफुल पॉकेट एसी Reon Pocket 2 लॉन्च कर दिया है. नए वर्जन का डिजाइन और लुक एक जैसा ही है, लेकिन नया वर्जन बेहतरीन कूलिंग प्रदान करता है. सबसे खास बात यह है कि आप इसे एक वॉर्मर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

जानें कीमत
कीमत की बात की जाए तो Reon Pocket 2 शुरुआती कीमत 14,850 Yen यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीबन 10,300 रुपये है. 

ये भी पढ़ें, इन तरीकों से वर्क फ्रॉम होम में बढ़ाएं WIFI की स्पीड

खासियत से भरपूर है Reon Pocket 2
Sony दावा करती है कि Reon Pocket 2 स्मार्टफोन के जरिए ऑपरेट होकर बॉडी से टच होकर बॉडी की सतह को ठंडा और गर्म करता है. यह स्वेट-प्रूफ और ड्रिप प्रूफ है. Reon Pocket 'सोनी स्टार्टअप एक्सेलेरेशन प्रोग्राम' के तहत तैयार की गई डिवाइस है, जो कि स्टार्टअप्स और बिजनेस ऑपरेशन को तैयार करने का सपोर्ट करता है.

Trending news