एक मोबाइल पर चला सकेंगे दो WhatsApp अकाउंट, जल्द आने वाला है ये Cool Feature
Advertisement

एक मोबाइल पर चला सकेंगे दो WhatsApp अकाउंट, जल्द आने वाला है ये Cool Feature

 जल्द हो मोबाइल यूजर्स एक मोबाइल डिवाइस पर दो Whatsapp अकाउंट चला सकेंगे.

फाइल फोटो

नई दिल्लीः जल्द ही आप एक मोबाइल डिवाइस पर दो Whatsapp अकाउंट चला सकेंगे. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर अब फाइनल स्टेज में है और व्हाट्सऐप अब इसे बीटा ऐप के लिए जारी करेगा. रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही लोग एक साथ चार डिवाइस पर एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट का प्रयोग कर सकेंगे. अभी व्हाट्सऐप को सिर्फ एक ही डिवाइस में एक समय पर इस्तेमाल किया जा सकता है. व्हाट्सऐप के डेस्कटॉप वर्जन को भी तभी इस्तेमाल किया जा सकता है जबकि स्मार्टफोन में ऐप चल रहा है. 

  1. एक मोबाइल डिवाइस पर दो Whatsapp अकाउंट 
  2. व्हाट्सऐप अब इसे बीटा ऐप के लिए जारी करेगा
  3. डेस्कटॉप वर्जन के लिए एक नया यूआई 

रोलआउट होगा नया यूआई
मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के अलावा, व्हाट्सऐप इस मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर के लिए अपने डेस्कटॉप वर्जन के लिए एक नया यूआई रोल आउट करने के लिए भी तैयार है. ऐप पर यह सुविधा app लिंक्ड डिवाइसेस के तहत उपलब्ध होगी.

यह नया यूआई यूजर्स को अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को एक नए डिवाइस से लिंक करने की भी अनुमति देगा. उन्हें लिंक किए गए डिवाइसेस की एक सूची दिखाई जाएगी। यह ऐप पर व्हाट्सऐप वेबडेस्कटॉप इंटरफेस के इंटरफेस जैसा होगा। एक 'मल्टी-डिवाइस बीटा' विकल्प भी है जिसे आप फीचर को आजमाने के लिए चालू / बंद कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Air Vistara में नहीं होगी छंटनी, कंपनी ने दी सफाई, लेकिन सैलरी पर अब भी लटकी तलवार

ये भी देखें-

Trending news