TikTok भारत में वापसी के लिए तैयार? बैन के बावजूद मान रहा नए IT नियम
Advertisement

TikTok भारत में वापसी के लिए तैयार? बैन के बावजूद मान रहा नए IT नियम

पिछले साल जून में गलवान घाटी में चीन के साथ झड़पों के बाद भारत ने 250 ऐप प्रतिबंधित कर दिए थे. इनमें से ज्यादातर ऐप चीनी मूल के थे. टिकटॉक भी इनमें शामिल था.

TikTok भारत में वापसी के लिए तैयार? बैन के बावजूद मान रहा नए IT नियम

नई दिल्ली: TikTok अभी भी भारत में अपनी वापसी की उम्मीद लगाकर बैठा है. खबरों की मानें तो भारत के नए आईटी नियमों (New IT Rules) के चलते TikTok India अपनी वापसी को लेकर उम्मीद बांधता नजर आ रहा है. Economics Times में छपी खबर के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडन (Joe Biden) के द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अमेरिका में टिकटॉक (TikTok) पर बैन लगाने के ऑर्डर को रद्द कर दिया. ऐसे में TikTok पर मालिकाना हक रखने वाली कंपनी, ByteDance Inc. को भारत में वापसी की उम्मीद नजर आ रही है.

ByteDance की तरफ से भेजी गई थी चिठ्ठी
ईटी की एक हालिया एक रिपोर्ट के अनुसार बाइटडांस (ByteDance) ने जून के महीनें की शुरुआत में देश के IT मंत्रालय को एक चिट्ठी लिखी और उसमें ये बताया कि भले TikTok India अपना संचालन नहीं कर रहा हो, लेकिन इसके बाद भी वह पहले से नई इंटरमीडियरी गाइडलाइंस का पूरा पालन  कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार इस पत्र को लिखने के बाद अब चीन की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी ByteDance मंत्रालय की ओर से जवाब मिलने की आस लगाए बैठे है.

VIDEO

नहीं मिला कोई जवाब
ये साफ कर दें कि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जवाब भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा सार्वजनिक रूप से नहीं दिया गया है और न ही मंत्रालय ने इस पर कोई टिप्पणी की है.

चीन से झड़प के बाद बैन हुआ था TikTok
पिछले साल जून में गलवान घाटी में चीन के साथ झड़पों के बाद भारत ने 250 ऐप प्रतिबंधित कर दिए थे. इनमें से ज्यादातर ऐप चीनी मूल के थे. टिकटॉक भी इनमें शामिल था. सरकार ने कहा था “ये ऐप्स भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए हानिकारक हैं.” भारत सरकार ने पहले सिर्फ 59 ऐप बैन किए थे फिर दूसरी सूची जारी कर 250 ऐप पर बैन लगाया गया था. टिकटॉक बैन होने वाले शुरुआती 59 एप में शामिल था.

ये भी पढ़ें, अपने Smartphone से करते हैं बैंक से जुड़े काम, तो इन तरीकों से रहें सतर्क, लग सकती है अकाउंट में चपत

Reuters की रिपोर्ट
इन सब के बीच Reuters की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी के वाणिज्य विभाग (Commerce) ने TikTok और WeChat के खिलाफ लगे प्रतिबंधों की फिर से समीक्षा कर रहा है कि क्या वाकई इनसे देश को खतरा है और इन्हें बैन करना चाहिए? याद दिला दें इन ऐप्स के डाउनलोड को अमेरिका में प्रतिबंधित करने सम्बंधित ट्रम्प प्रशासन के आदेश को राष्ट्रपति Joe Biden ने इस महीने वापस ले लिया था.

Trending news