Trending Photos
Apple का iPhone 15 इस साल की तीसरी तिमाही में दुनिया का सबसे ज्यादा बिका हुआ फोन रहा है. इसके बाद iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max का नंबर आता है. यहां तक कि 2022 में लॉन्च हुआ iPhone 14 भी इस लिस्ट में 9वें नंबर पर है. काउंटरप्वाइंट रिसर्च ने लिस्ट जारी कर बताया है कि दुनिया में कौन से स्मार्टफोन्स सबसे ज्यादा बिके. आइए देखते हैं...
10 में से 5 स्मार्टफोन्स सैमसंग के
Samsung के 5 फोन दुनिया के टॉप 10 स्मार्टफोन की लिस्ट में हैं. इनमें से 4 फोन Galaxy A सीरीज़ के हैं, जैसे Samsung Galaxy A15 4G, Samsung Galaxy A15 5G, Samsung Galaxy A05 और Samsung Galaxy A35. Samsung Galaxy S24 इस साल तीसरी तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाला Galaxy S सीरीज़ का फोन बना है.
Top 10 Selling Smartphones In The World
Apple iPhone 15
Apple iPhone 15 Pro Max
Apple iPhone 15 Pro
Samsung Galaxy A15 4G
Samsung Galaxy A15 5G
Samsung Galaxy A05
Redmi 13C 4G
Samsung Galaxy A35
iPhone 14
Samsung Galaxy S24
Xiaomi के इस फोन को मिली जगह
दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन की लिस्ट में Apple और Samsung के साथ-साथ Xiaomi का Redmi 13C भी शामिल है. यह फोन दिसंबर 2023 में 10,000 रुपये से कम की कीमत में लॉन्च किया गया था और लोगों को काफी पसंद आया.