iPhone खरीदने के लिए शख्स ने चली ऐसी चाल, PAN कार्ड से छेड़छाड़ दूसरे के नाम पर लिया EMI पर फोन और फिर...
Advertisement

iPhone खरीदने के लिए शख्स ने चली ऐसी चाल, PAN कार्ड से छेड़छाड़ दूसरे के नाम पर लिया EMI पर फोन और फिर...

iPhone खरीदने के लिए लोग कुछ भी कर गुजरते हैं. इस बार गाजियाबाद से नया मामला सामने आया है. ठगों ने कारोबारी के पैन कार्ड को एडिट किया और अकाउंट खुलवाया. फिर उनके नाम से आईफोन EMI पर खरीद लिया. आइए जानते हैं कैसे पकड़ में आए ठग...

iPhone खरीदने के लिए शख्स ने चली ऐसी चाल, PAN कार्ड से छेड़छाड़ दूसरे के नाम पर लिया EMI पर फोन और फिर...

नई दिल्ली. iPhone का क्रेज काफी है. महंगे फोन होने की वजह से लोग किसी भी हद से गुजर जाते हैं. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ठगों ने आईफोन खरीदने के लिए एक चाल चली, लेकिन वो बहुत जल्द पकड़ा गया. उन्होंने आईफोन खरीदने के लिए एक कारोबारी के Pan कार्ड की फोटो ली और उसे एडिट कर प्राइवेट बैंक में उसी शख्स के नाम से अकाउंट खुलवा लिया. आइए जानते हैं फिर उसने क्या किया...

  1. iPhone खरीदने के लिए ठगों ने चली ऐसी चाल. 
  2. कारोबारी के पैन कार्ड से छेड़छाड़ कर बनवाया अकाउंट.
  3. अकाउंट खुलवाने के बाद ठगों ने दो आईफोन खरीदे.

EMI पर खरीद लिया iPhone

आईफोन खरीदने के लिए उसने यह चाल चली थी. जिस कारोबारी के नाम से अकाउंट बनवाया था, उसका ट्रांसजेक्शन अधिक था, तो सिबिल स्कोर भी अच्छा था. ऐसे में उसको आसानी से आईफोन EMI पर मिल गया. फोन की किस्त जमा नहीं हुई तो, कंपनी ने कारोबारी को कॉल कर लोन चुकाने को कहा, तो वो भड़क गए. मामला पुलिस के पास चला गया. जांच में दो लोगों की जालसाजी के बारे में पता चला. दो लोगों और आईफोन बेचने वाले के खिलाफ केस दर्ज किया गया और आगे जांच शुरू की.

ऐसे आए पकड़ में

जांच में पता चला कि यह चाल बजाज फाइनेंस के दो कर्मचारियों ने चली थी. कविनगर सीओ अंजु जैन ने बताया कि बजाज फाइनेंस के कर्मचारी अभिषेक, विपुल और दुकानदार लवी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उसके बाद विपुल गिरफ्त में आ गया. पूछताछ की गई तो उसने पैन कार्ड एडिट कर अकाउंट खुलवाने की बात कबूली. इस आधार पर जांच आगे शुरू की गई तो पता चला कि ठगों ने इसी पैन कार्ड से 2 आईफोन खरीदे थे.

सुनकर कारोबारी के उड़े होश

कारोबारी के पास किस्त जमा करने के लिए बजाज फाइनेंस से कॉल आया था. उसने सुनते ही कहा, 'मैंने कोई iPhone नहीं लिया है, तो किस्त क्यों जमा करूं?' इतना कहकर कारोबारी ने पुलिस में शिकायत की. उनका कहना है, 'इससे मेरा सिबिल स्कोर कम हो गया है. 5 लाख रुपये की लिमिट वाला मेरा क्रेडिट कार्ड भी ब्लॉक कर दिया गया है.'

ऐसे रहें सावधान

- अपने डॉक्यूमेंट्स अनऑर्थोराइज्ड पर्सन को कभी न शेयर करें.
- जिस व्यक्ति को आप डॉक्यूमेंट्स दे रहे हैं, उसके ऑफिस का सबसे पहले पता करें.
- डॉक्यूमेंट्स किस वजह से दे रहे हैं, फोटोकॉपी में साफ-साफ लिखें.
- फोटोकॉपी में सिग्नेचर के साथ तारीख भी डालें.
- चाहे कुछ भी हो जाए, अपने पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासबुक की ओरिजनल कॉपी बिल्कुल न दें.
- समय-समय पर अपना सिबिल स्कोर चेक करते रहें.

Trending news