जमकर चलाएंगे AC फिर भी कम आएगा बिजली का बिल, कर दें ये सेटिंग्स और देखें कमाल
Advertisement
trendingNow12422090

जमकर चलाएंगे AC फिर भी कम आएगा बिजली का बिल, कर दें ये सेटिंग्स और देखें कमाल

How to Reduce AC Electricity Bill: एसी को ज्यादा यूज करने से बिजली का बिल बढ़ जाता है. यह किसी के लिए भी परेशानी खड़ी कर सकता है. लेकिन, अगर आप चाहें तो एसी जमकर चलाकर भी बिजली का बिल कम कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ सेटिंग्स करनी होंगी. 

जमकर चलाएंगे AC फिर भी कम आएगा बिजली का बिल, कर दें ये सेटिंग्स और देखें कमाल

AC Electricity Bill: ज्यादातर लोग एसी का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. गर्मी और उमस से बचने के लिए एसी का इस्तेमाल करना आम बात है. लेकिन, एसी को ज्यादा यूज करने से बिजली का बिल बढ़ जाता है. यह किसी के लिए भी परेशानी खड़ी कर सकता है. लेकिन, अगर आप चाहें तो एसी जमकर चलाकर भी बिजली का बिल कम कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ सेटिंग्स करनी होंगी. आइए आपको बताते हैं कि क्या करना है. 

एसी की इन सेटिंग्स में बदलाव करें 

तापमान - एसी का तापमान बहुत कम न रखें. 24-25 डिग्री सेल्सियस का तापमान आरामदायक होता है और बिजली की खपत भी कम होती है.
फैन स्पीड - फैन स्पीड को ऑटो पर सेट करें. यह एसी को खुद ही तापमान के हिसाब से फैन स्पीड को एडजस्ट करने देगा.
स्विंग मोड - स्विंग मोड को ऑन करें. इससे ठंडी हवा पूरे कमरे में फैल जाएगी और एसी को कम मेहनत करनी पड़ेगी.
टाइमर - एसी को पूरे दिन के लिए न चलाएं. केवल जब आपको इसकी आवश्यकता हो, तभी इसे चालू करें. आप टाइमर का उपयोग करके एसी को ऑटोमैटिकली बंद करने के लिए सेट कर सकते हैं.
स्लीप मोड - रात को सोते समय स्लीप मोड का इस्तेमाल करें. यह एसी को धीरे-धीरे तापमान बढ़ाने देगा और बिजली की खपत कम करेगा. 

यह भी पढ़ें - Gmail के इन फीचर्स के बारे में जरूर होना चाहिए पता, नहीं पड़ेगी किसी की मदद लेने की जरूरत 

एसी का सही तरीके से इस्तेमाल करें

दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें - जब एसी चला रहे हों तो दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें ताकि ठंडी हवा बाहर न निकले और एसी को ज्यादा मेहनत करनी पड़े.
अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को बंद रखें - जब एसी चला रहे हों तो अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बंद रखें या कम से कम इस्तेमाल करें. 
एसी को नियमित रूप से साफ करें - एसी को नियमित रूप से साफ करें ताकि इसकी परफॉर्मेंस बनी रहे.
फिल्टर - एसी के फिल्टर को नियमित रूप से साफ करें. गंदे फिल्टर से एसी को ठंडा करने में ज्यादा समय लगता है, जिससे बिजली की खपत बढ़ जाती है. 
इन्वर्टर एसी का इस्तेमाल करें - इन्वर्टर एसी सामान्य एसी की तुलना में कम बिजली खपत करते हैं.
सूरज की रोशनी को कम करें - कमरे में सूरज की रोशनी कम करने के लिए पर्दे का इस्तेमाल करें. इससे कमरे का तापमान कम करने में मदद मिलेगी. 

यह भी पढ़ें - क्या होता है IP Address? इसके बारे में जानना क्यों है जरूरी

Trending news