Vivo Latest Phone: Vivo ने लॉन्च किया 5000mAh बैटरी वाला गदर Smartphone, डिजाइन और फीचर्स जान आप कहेंगे- मैं तो यही खरीदूंगा
Advertisement

Vivo Latest Phone: Vivo ने लॉन्च किया 5000mAh बैटरी वाला गदर Smartphone, डिजाइन और फीचर्स जान आप कहेंगे- मैं तो यही खरीदूंगा

Vivo latest phone: Vivo ने Vivo Y33s स्मार्टफोन को सिंगापुर में लॉन्च कर दिया है. फोन में 6.58-इंच FHD + डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा और 5,000mAh की बैटरी है. आइए जानते हैं Vivo Y33s की कीमत और फीचर्स...

Vivo Latest Phone: Vivo ने लॉन्च किया 5000mAh बैटरी वाला गदर Smartphone, डिजाइन और फीचर्स जान आप कहेंगे- मैं तो यही खरीदूंगा

नई दिल्ली. Vivo ने इस साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में Vivo Y33s स्मार्टफोन लॉन्च किया था. Vivo Y33s में 6.58-इंच FHD + डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा और 5,000mAh की बैटरी है. भारत में हिट होने के बाद अब, स्मार्टफोन ने वैश्विक बाजार में अपनी जगह बना ली है. इस फोन को अब सिंगापुर में लॉन्च किया गया है. वहां 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत S$349 (19,169 रुपये) (vivo y33 price) है. डिवाइस में दो कलर ब्लैक और ग्रेडिएंट फिनिश है. डिवाइस सिंगापुर में सभी अधिकृत चैनलों से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.

  1. Vivo Y33s स्मार्टफोन को सिंगापुर में लॉन्च हो चुका है.
  2. फोन में 6.58-इंच FHD + डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरा सेटअप है.
  3. डिवाइस में दो कलर ब्लैक और ग्रेडिएंट फिनिश है.

Vivo Y33s Specifications 

Vivo Y33s में फुल-एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.58 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है. स्क्रीन एक स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट और पतले-बेज़ल डिज़ाइन के साथ आती है. इसमें फ्रंट सेल्फी में 16MP का सिंगल कैमरा है और पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सिस्टम है.

Vivo Y33s का कैमरा

इसमें 50MP का प्राइमरी लेंस, 2MP का मैक्रो सेंसर और अंत में 2MP का डेप्थ सेंसर है. फोन MediaTek Helio G80 SoC द्वारा संचालित है जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है. फोन के स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

Vivo Y33s की बैटरी

यह 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक करता है. इसमें ऑडियो के लिए 3.5 एमएम हेडफोन जैक और डेटा ट्रांसफर और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है. फोन में एनएफसी सपोर्ट है और यह एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.

Trending news