Vivo Y200e 5G की लॉन्च डेट आई सामने, वीगन लेदर डिजाइन के साथ मिलेगा ट्रिपल कैमरा
Advertisement
trendingNow12113541

Vivo Y200e 5G की लॉन्च डेट आई सामने, वीगन लेदर डिजाइन के साथ मिलेगा ट्रिपल कैमरा

Vivo ने बताया है कि उनका नया फोन Vivo Y200e 5G भारत में 22 फरवरी को लॉन्च हो रहा है. इसकी झलक कंपनी की वेबसाइट पर भी दिखाई गई है. ये फोन दो रंगों में आ सकता है - नीला और नारंगी, जिन्हें शायद Diamond Black और Saffron Delight नाम दिया जाएगा.

 

Vivo Y200e 5G की लॉन्च डेट आई सामने, वीगन लेदर डिजाइन के साथ मिलेगा ट्रिपल कैमरा

वीवो Y200e 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने फोन की डिजाइन और रंग ऑप्शन्स की झलक भी दिखा दी है. पहले रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि फरवरी के आखिर में फोन को लॉन्च किया जा सकता है. लॉन्चिंग डेट इस रिपोर्ट को सच साबित करती हैं. सामने आई तस्वीर में फोन को दो कलर में और डिजाइन को भी दिखाया गया है. आइए जानते हैं Vivo Y200e 5G की लॉन्च डेट और डिजाइन के बारे में...

वीवो ने बताया है कि उनका नया फोन Vivo Y200e 5G भारत में 22 फरवरी को लॉन्च हो रहा है. इसकी झलक कंपनी की वेबसाइट पर भी दिखाई गई है. ये फोन दो रंगों में आ सकता है - नीला और नारंगी, जिन्हें शायद Diamond Black और Saffron Delight नाम दिया जाएगा.

 

 

वीवो Y200e 5G के ऑरेंज ऑप्शन में पीछे की तरफ वीगन लेदर जैसा फिनिश और क्रॉस-क्रॉस पैटर्न दिखाई दे रहा है. वहीं नीले रंग के वैरिएंट में भी टेक्सचर्ड फिनिश दिखाई देता है, लेकिन इसमें शायद असली चमड़े की जगह प्लास्टिक का प्रयोग किया गया हो. 

वीवो Y200e 5G का ट्रिपल कैमरा सिस्टम रेक्टेंगुलर मॉड्यूल के अंदर अलग-अलग गोल यूनिट्स में खड़ा है. कैमरा यूनिट्स के पास एक छोटी सी गोल एलईडी फ्लैश है. पिछले हिस्से का डिजाइन वीवो Y200 5G जैसा ही है, लेकिन आखिरी मॉडल में देखी गई Aura Light फीचर की जगह एक तीसरा कैमरा है. 

fallback

टिपस्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, वीवो Y200e 5G में 6GB या 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिलने की संभावना है. इसकी रैम को वर्चुअली 16GB तक बढ़ाया जा सकता है. लीक के मुताबिक, इसमें 6.67 इंच की फुल-एचडी+ सैमसंग AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ होगी. ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 चिप और एंड्रॉयड 13 या 14 पर आधारित यूआई के साथ आ सकता है. इसमें 5,000mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है.

Trending news