Vivo Z1 Pro भारतीय बाजार में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Advertisement
trendingNow1547982

Vivo Z1 Pro भारतीय बाजार में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा- 16MP+8MP+2MP सेटअप दिया गया है. 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है. 

(फोटो साभार ट्विटर @Vivo_India)

नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वीवो (Vivo) ने भारतीय बाजार में Vivo Z1 Pro लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 712 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इसमें होल पंच सेल्फी कैमरा है. इसकी स्क्रीन 6.53 इंच है, जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है.

बैटरी
इस स्मार्टफोन मे Adreno 616 GPU (ग्राफिकल प्रोसेसिंग यूनिट) का इस्तेमाल हुआ है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 5000 mAh की है. बैटरी की क्षमता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि फुल चार्ज होने के बाद 7.5 घंटे तक PUBG गेम खेल सकते हैं.

कैमरा
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा- 16MP+8MP+2MP सेटअप दिया गया है. 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है. यह स्मार्टफोन सोनिक ब्लू, मिरर ब्लैक और सोनिक ब्लैक कलर में उपलब्ध है.

कीमत
कीमत की बात करें तो 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 14990 रुपये है. 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 16990 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 17990 रुपये है. इस स्मार्टफोन की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर 11 जुलाई को लगेगी. ICICI कार्ड से फोन खरीदने पर 750 रुपये का डिस्काउंट अलग से मिलेगा.

Trending news