WhatsApp: बिना नंबर सेव किए अब कर सकते हैं व्हाट्सऐप मैसेज, सीखें बहुत ही आसान ट्रिक
Advertisement
trendingNow11202643

WhatsApp: बिना नंबर सेव किए अब कर सकते हैं व्हाट्सऐप मैसेज, सीखें बहुत ही आसान ट्रिक

Easy Trick: व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजने के लिए आपको पहले नंबर सेव (Save) करना पड़ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना नंबर सेव किए भी आप व्हाट्सऐप मैसेज (WhatsApp Message) भेज सकते हैं. इसके लिए बस आपको एक छोटी-सी ट्रिक (Trick) अपनाने की जरूरत है.

WhatsApp: बिना नंबर सेव किए अब कर सकते हैं व्हाट्सऐप मैसेज, सीखें बहुत ही आसान ट्रिक

Message Without Saving Number: कभी-कभी हमें व्हाट्सऐप पर किसी को जल्दी मैसेज भेजना हो और उस व्यक्ति का नंबर हमारे पास सेव ना हो, तो हमें थोड़ा लंबा प्रोसीजर फॉलो करके पहले अपने फोन (Phone) में उसका नंबर सेव करना पड़ता है. उस समय जब आपको जल्दी हो तो इस प्रोसेस को पूरा करना झुंझलाहट (Irritating) वाला काम लगने लगता है.

आसान हुआ मैसेज भेजना

नंबर सेव किए बिना मैसेज करने के लिए अपने फोन पर ब्राउजर (Browser) खोलें. इसके बाद http://wa.me/91xxxxxxxxxx इस लिंक को पेस्ट करें. xxxx की जगह पर उस व्यक्ति का नंबर (Number) डालें जिसे आप मैसेज भेजने वाले हैं. लेकिन इस बात का खास ध्यान रखिएगा कि आगे दिए कंट्री कोड (Country Code) को लगाना ना भूलें.

ये भी पढें: Flipkart पर मची है लूट! iPhone 12 पर मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट, आज ही लपकें ऑफर

ऐसे करें सर्च

इस नंबर को डालने के बाद जब आप सर्च (Search) करेंगे तो आपको स्क्रीन पर कंटीन्यू टू चैट का ऑप्शन दिखाई देगा. आपको इस ऑप्शन पर क्लिक (Click) करना है, जिसके बाद एक चैट बॉक्स (Chat Box) खुल जाएगा. बस आपका काम हो गया. इस ट्रिक को फॉलो करके अब आप आसानी से किसी भी नंबर को बिना सेव किए व्हाट्सऐप (Whatsapp) पर मैसेज कर सकते हैं.

ये भी पढें: अब नहीं कटेगा Overspeeding का चालान! ये 5 Apps बचाएंगे हजारों रुपये

सिक्योरिटी का रखता है ध्यान

व्हाट्सऐप आपकी सिक्योरिटी (Security) के लिए काफी संवेदनशील होने का दावा करता है. व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (End-To-End Encryption) भी देता है. इस ऐप से भेजे गए आपके मैसेजेस पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड होते हैं यानी सेंडर और रिसीवर को छोड़कर आपके मैसेजेस (Messages) को कोई तीसरा नहीं पढ़ सकता.

LIVE TV

Trending news