अब नहीं मिस होगा आपके दोस्तों का Birthday, आ गया WhatsApp का Message Schedule फीचर
Advertisement

अब नहीं मिस होगा आपके दोस्तों का Birthday, आ गया WhatsApp का Message Schedule फीचर

बहुत कम लोग जानते हैं कि वे वाट्सऐप पर मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं. सबसे ज्यादा इसका इस्तेमाल बर्थडे और एनिवर्सरी विश करने के लिए किया जाता है. आप Android और iPhone दोनों तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम पर इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

फाइल फोटो

नई दिल्लीः इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp आज के दौर में दुनिया भर के लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. सुबह की नींद खुलते ही सबसे पहले लोग  Whatsapp चेक करते हैं. अब त्यौहार की बधाईयों से लेकर वेडिंग कार्ड तक लोग वाट्सऐप के जरिए भेजने लगे हैं. Whatsapp बातचीत का सबसे आसान तरीका है, इसीलिए कंपनी आए दिन इसमें यूजर्स की सहूलियत के लिए नए-नए फीचर्स शामिल कर रही है. बहुत कम लोग जानते हैं वे वाट्सऐप पर अब मैसेज को शेड्यूल (WhatsApp Message Schedule) भी कर सकते हैं. 

  1. WhatsApp के जरिए भी शेड्यूल हो सकते हैं बर्थडे मैसेज
  2. WhatsApp पर पर मैसेज शेड्यूल का आसान है तरीका
  3. iPhone यूजर्स भी कर सकते हैं Whatsapp पर मैसेज शेड्यूल 

WhatsApp पर ऐसे Schedule करें मैसेज

अगर आप भी किसी को आधी रात मैसेज करके सरप्राइज देना चाहते हैं या फिर बर्थडे विश करना चाहते हैं तो उसके लिए देर रात जागने की जरूरत नहीं है. आप वाट्सऐप पर मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं, जो तय वक्त पर अपने आप Deliver हो जाएगा. ये फीचर ऑफिशियल ऐड नहीं किया गया है. लेकिन थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए आप ऐसा कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?

ये भी पढ़ें-इस Trick के जरिए फिर से पढ़ सकते हैं WhatsApp पर Delete हुए मैसेज, आसान है तरीका

Android में इस तरह शेड्यूल होगा मैसेज

सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से SKEDit नाम का एक ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद इसे ओपन कर Sign Up करें. फिर मेन मैन्यू में से WhatsApp पर टैप करें. इसके बाद SKEDit आपसे कुछ परमिशन मांगेगा, जिसकी आपको स्वीकृति देनी होगी. उसके बाद Enable Accessibility पर टैप करें और फिर SKEDit पर जाकर Toggle को ऑन कर दें. फिर Allow पर टैप करें. उसके बाद Toggle पर Ask Me Before Sending का ऑप्शन दिखेगा. इसे ऑन करके मैसेज शेड्यूल कर दें. मैसेज भेजे जाने से पहले आपको नोटिफिकेशन मिलेगा जिस पर टैप करने के बाद ही आपका मैसेज शेड्यूल हो सकेगा. इसके बाद ऑटोमेटिक मैसेज चला निर्धारित समय पर डिलीवर हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-PUBG से पहले भारत में लॉन्च हो रहा FAU-G गेम, अक्षय ने जारी किया धमाकेदार एंथम

iPhone में इस तरह शेड्यूल होगा मैसेज

सबसे पहले Apple App Store से Shortcuts ऐप डाउनलोड करें और Automation को सेलेक्ट करें. इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर पर दिए (+) icon पर टैप करें. फिर Create Personal Automation पर टैप करें. इसके बाद Time of Day पर टैप करके मैसेज भेजने का समय शेड्यूल कर Next पर टैप करें. Add Action में सर्च बार में Text टाइप करें. Text को सेलेक्ट कर अपना मैसेज टाइप करें. मैसेज बॉक्स के नीचे (+) आइकन पर टैप करें और सर्च बार में Whatsapp सर्च करें. Send Message via WhatsApp सेलेक्ट करें. उसके बाद Done पर टैप करें. इसके बाद आपके करीबी को उसके बर्थडे या फिर एनिवर्सरी पर तय समय पर बधाई ऑटोमैटिक मिल जाएगी. 

Trending news