अब तीसरे चरण की वैक्सीनेशन मुहिम के अन्तर्गत भारत सरकार के ट्विटर अकाउंट MyGovIndia से यह जानकारी सामने आई है कि MyGov Corona Helpdesk चैटबॉट अब नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर ढूंढने में भी लोगों की मदद करेगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) के बढ़ते मामलों के बीच लोग हर तरह से एक दूसरे की मदद को हाथ बढ़ा रहे है. इस संकट के समय में टेक्नोलॉजी कंपनियां भी जितना हो सके मदद के लिए आगे आ रही है. अब इस बीच भारत सरकार ने केंद्रीय CoWIN पोर्टल शुरू किया है. इस पोर्टल पर नागरिक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और अप्वॉइंटमेंट स्लॉट भी चेक कर सकते हैं. CoWIN पोर्टल नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर्स की सूची दिखा देता है. मगर Whatsapp से संचालित MyGov Corona Helpdesk चैटबॉट में एक नई सुविधा दी गई है जिससे लोग अपने नजदीक का वैक्सीन सेंटर आसानी से ढूंढ सकते हैं. यह चैटबॉट पिछले वर्ष लॉन्च किया गया था.
Find your nearest vaccination center right here, through the MyGov Corona Helpdesk Chatbot! Simply type ‘Namaste’ at 9013151515 on WhatsApp or visit https://t.co/D5cznbq8B5. Prepare, don't panic! #LargestVaccineDrive #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/qbfFlr5G0T
— MyGovIndia (@mygovindia) May 1, 2021
जानें MyGov Corona Helpdesk
MyGov Corona Helpdesk चैटबॉट WhatsApp पर नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर दिखा रहा है. इस चैटबॉट को पिछले साल फर्जी खबरों को हटाने और COVID-19 के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए लॉन्च किया गया था. लॉन्च के मात्र दस दिनों के अंदर इसमें 1.7 करोड़ यूजर जुड़ चुके थे. अब तीसरे चरण की वैक्सीनेशन मुहिम के अन्तर्गत भारत सरकार के ट्विटर अकाउंट MyGovIndia से यह जानकारी सामने आई है कि MyGov Corona Helpdesk चैटबॉट अब नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर ढूंढने में भी लोगों की मदद करेगा.
ये भी पढ़ें, कमाल के फीचर से भरी होगी नई Apple Watch, देख पाएंगे ब्लड प्रेशर और अल्कोहल लेवल
इस फोन नंबर को मोबाइल कर लें सेव
-चैटबॉट के जरिए वैक्सीनेशन सेंटर के बारे में भी जानकारी हासिल की जा सकती है. WhatsApp चैटबॉट के जरिए वैक्सीनेशन सेंटर खोजने की प्रक्रिया आसान है. -यूजर्स को अपने स्मार्टफोन में 9013151515 को सेव करना होगा. यूजर्स WhatsApp डेस्कटॉप या वेब के जरिए से चैटबॉट का इस्तेमाल लिंक पर क्लिक करके भी कर सकते हैं: wa.me/919013151515.
-एक बार MyGov कोरोना हेल्पडेस्क चैटबॉट का टैब खुलने के बाद WhatsApp यूजर्स को 'हाय' या 'हैलो' भेजना होगा. कुछ देर बाद यूजर्स को ऑटोमेटेड रिस्पॉन्स मिलेगा. यूजर्स हिंदी या Hindi लिखकर भेजेंगे तो चैटबॉट उनसे हिन्दी में बात करेंगे.
-इसके बाद यूजर्स को अपना पिन कोड देना होगा और ऐप वैक्सीनेशन सेंटर्स की जानकारी देगा. MyGov कोरोना हेल्पडेस्क चैटबॉट भी कोरोनोवायरस, प्रोफेशनल ए़डवाइस और इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए सलाह देगा. हालांकि यूजर्स को रिप्लाई मिलने में थोड़ा समय लग सकता है.