Apple Foldable iPhone कब लॉन्च होगा? विश्लेषकों ने दिया ये Prediction
Advertisement
trendingNow12278042

Apple Foldable iPhone कब लॉन्च होगा? विश्लेषकों ने दिया ये Prediction

Apple साल 2027 से पहले फोल्डेबल फोन लाने का नहीं सोच रही है. इसका मतलब है कि Apple फैंस को कुछ और साल इंतजार करना होगा. हालांकि, एक अच्छी खबर ये है कि Apple फोन की स्क्रीन के फोल्ड होने के निशान को लगभग खत्म करने की कोशिश कर रही है, जो कि फोन आने पर फैंस को काफी पसंद आएगा.

 

Apple Foldable iPhone कब लॉन्च होगा? विश्लेषकों ने दिया ये Prediction

Apple के फोल्ड होने वाले फोन के बारे में काफी समय से चर्चा चल रही है, लेकिन लगता है कंपनी अभी इस रेस में शामिल होने की जल्दी में नहीं है. जानकारों के मुताबिक, Apple साल 2027 से पहले फोल्डेबल फोन लाने का नहीं सोच रही है. इसका मतलब है कि Apple फैंस को कुछ और साल इंतजार करना होगा. हालांकि, एक अच्छी खबर ये है कि Apple फोन की स्क्रीन के फोल्ड होने के निशान को लगभग खत्म करने की कोशिश कर रही है, जो कि फोन आने पर फैंस को काफी पसंद आएगा.

reliability का मतलब है कि फोन को बार-बार मोड़ने और खोलने में कोई दिक्कत ना आए. Apple चाहता है कि फोल्ड होने वाली स्क्रीन वाली फोन सालों तक टिकाऊ रहे और खुलने-बंद होने में भी आसानी हो. यह इसलिए जरूरी है क्योंकि इस तरह के फोन को बार-बार मोड़ा और खोला जाएगा.

क्या कहते हैं विश्लेषक

ट्रेंडफोर्स के अनालिस्टों के अनुसार Apple अभी भी अपने पहले फोल्डेबल iPhone के लिए अलग-अलग पार्ट्स चुनने और परखने में लगा हुआ है. सीधे शब्दों में कहें तो Apple अभी ये सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है कि फोन बनाने में इस्तेमाल होने वाले सारे पुर्जे बेहतरीन तरीके से काम करें. वो हर पार्ट को अच्छे से जांच परख रहे हैं ताकि फोन उनकी बनाई हुई क्वालिटी की कसौटी पर खरा उतरे.

रिपोर्ट के मुताबिक अगर फोन 2027 में लॉन्च होगा, तो असल में इसे बनाने का काम शायद अगले साल से ही शुरू हो पाएगा. इससे Apple की कंपनियों को काफी समय मिल जाता है कि वो फोन के लिए जरूरी पार्ट्स को अच्छे से बना सकें. Apple हर चीज को बहुत ध्यान से परखता है ताकि उनका फोल्डेबल फोन न सिर्फ नया हो बल्कि चलने में भी टिकाऊ और भरोसेमंद हो. भले ही थोड़ी देर से मार्केट में आए, लेकिन Apple इस बात को पक्का करना चाहता है कि उनका फोन बेहतरीन क्वालिटी का हो और यूजर्स को अच्छा लगे.

Trending news