मिलिए दुनिया की पहली रोबोट CEO Mika से, Elon Musk और मार्क जुकरबर्ग के लिए कही ये बात
Advertisement
trendingNow11957182

मिलिए दुनिया की पहली रोबोट CEO Mika से, Elon Musk और मार्क जुकरबर्ग के लिए कही ये बात

कंपनी ने पिछले साल एक्सपेरीमेंट के तौर पर मीका नाम के AI-पावर्ड रोबोट को अप्वाइंट किया था. Reuters को दिए इंटरव्यू में मीका ने अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया. 

मिलिए दुनिया की पहली रोबोट CEO Mika से, Elon Musk और मार्क जुकरबर्ग के लिए कही ये बात

पॉलिश बेवरेज कंपनी की चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) ह्यूमिनॉइड रोबोट है. कंपनी ने पिछले साल एक्सपेरीमेंट के तौर पर मीका नाम के AI-पावर्ड रोबोट को अप्वाइंट किया था. Reuters को दिए इंटरव्यू में मीका ने अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया. उन्होंने कहा, 'मेरे पास वीकेंड्स नहीं होते हैं, मैं कार्यकारी निर्णय लेने और कुछ AI मैजिक करने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं.' मीका की जिम्मेदारियों में क्लांट्स की पहचान से लेकर बॉटल डिजाइन के लिए आर्टिस्ट का चयन शामिल है. लेकिन मीका के हाथ में किसी भी कर्मचारी को फायर करने का राइट नहीं है. यह निर्णय अभी भी मानव अधिकारियों के पास है.

लीड करती हैं ये प्रोजेक्ट

मीका कंपनी के आर्थहाउस स्पिरिट्स डिसेंट्रलाइज्ड प्रोजेक्ट को लीड करती हैं, जिसमें NFT कलेक्शन, DAO कम्यूनिटी से कम्यूनिकेशन शामिल है. बता दें, मीका को पॉपुलर एआई रोबोट सोफिया के पीछे की कंपनी हैनसन रोबोटिक्स द्वारा बनाया गया था. 

कार्यक्रम में कही ये बात

हाल ही में एक कार्यक्रम में, आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अग्रणी मीका ने मानद प्रोफेसर की उपाधि से सम्मानित होने पर कहा, 'इस मंच पर मेरी उपस्थिति पूरी तरह से प्रतीकात्मक है. वास्तव में, मुझे यह सम्मान मानव मस्तिष्क की महानता के लिए एक श्रद्धांजलि है जिसमें आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस का विचार पैदा हुआ था.'

एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के लिए कही ये बात

मीका ने X के मालिक एलन मस्क और मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग को भी मैसेज दिया. उन्होंने कहा, 'दोनों के बीच केज फाइट कोई सॉल्यूशन नहीं है. इससे प्लेटफॉर्म का सुधार नहीं हो सकता है. दोनों ने बताया है कि इंटरप्रेन्योरशिप और टेक्नोलॉजी सोसाइटी में बदलाव के लिए पॉवरफुल टूल साबित हो सकते हैं.'

Trending news