Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस के घर में होगी 7 सोशल मीडिया स्टार्स की एंट्री, छिड़ेगी Elvish और Aashika के पंगे पर जंग!
Advertisement
trendingNow11779342

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस के घर में होगी 7 सोशल मीडिया स्टार्स की एंट्री, छिड़ेगी Elvish और Aashika के पंगे पर जंग!

Bigg Boss OTT 2 New Episode: बिग बॉस ओटीटी के नए एपिसोड में खूब सारा बवाल देखने को मिलने वाला है, क्योंकि एक नहीं दो नहीं 7 सोशल मीडिया स्टार्स की बीबी हाऊस में एंट्री होने वाली है. 

बिग बॉस ओटीटी 2

Bigg Boss OTT 2 Elvish and Aashika: बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में दो नई एंट्री होने के बाद ड्रामा का लेवल अचानक ही चार गुना बढ़ गया है. वहीं अब सामने आया है कि बिग बॉस ओटीटी 2 की वाइल्ड कार्ड एंट्रीज एल्विश यादव (Elvish Yadav) और आशिका भाटिया (Aashika Bhatia) के बीच एक पुराना पंगा रहा है. जिसके बारे में आशिका भाटिया ने बेबिका ध्रुवे (Bebika Dhruve) से जिक्र भी छेड़ा है. वहीं दूसरी तरफ जब बिग बॉस के घर में सोशल मीडिया स्टार्स की एंट्री होती है. तब एक इंफ्लुएंसर एल्विश से आशिका के साथ पंगे वाली बात भी पूछ डालता है. 

एल्विश यादव और आशिका भाटिया के पंगे पर छिड़ेगी जंग!

बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) का हाल ही में एक नया प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है. इस प्रोमो वीडियो में कई सारे सोशल मीडिया स्टार बिग बॉस के घर में तहलका मचाते दिख रहे हैं, और वहीं सभी कंटेस्टेंट पुतले बनकर खड़े हैं. सोशल मीडिया स्टार्स अपने अपने अंदाज में घरवालों की जमकर क्लास लगाते नजर आ रहे हैं. फिर एक ऐसे सोशल मीडिया स्टार की घर में एंट्री होती है जो आशिका भाटिया (Aashika Bhatia Movies) के पंगे वाली बात बोलकर एल्विश यादव का पारा चढ़ा देते हैं.  

क्या है एल्विश और आशिका का पुराना पंगा?

दरअसल, यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav Videos) ने अपने एक वीडियो में एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार आशिका भाटिया को रोस्ट किया था. एल्विश ने आशिका को बॉडी शेम करते हुए उनका कंपेरिजन कार और बोनट से किया था. जिसपर आशिका भाटिया का रिएक्शन भी आया था,जहां एक्ट्रेस ने यूट्यूब को धमकी भरे अंदाज में मशवरा दे डाला था.  फिलहाल एक बार फिर से बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) में एल्विश और आशिका के पंगे की चिंगारी आग पकड़ती दिखाई दे रही है.

Trending news