Tv Actors: एक भूल ने बर्बाद किया 'महाभारत' की 'रुकमणि' का करियर, अब यूं गुमनामी में बिता रहीं जिंदगी!
Advertisement
trendingNow11750256

Tv Actors: एक भूल ने बर्बाद किया 'महाभारत' की 'रुकमणि' का करियर, अब यूं गुमनामी में बिता रहीं जिंदगी!

Mahabharat Rukmani: बीआर चोपड़ा (BR Chopra) के महाभारत में रुकमणि का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस चन्ना रुपारेल का करियर एक गलती के कारण बर्बाद हो गया. और फिर एक्ट्रेस गुमनामी के अंधेरे में खो गईं.

चन्ना रुपारेल

Channa Ruparel Tv Show: दूरदर्शन के पॉपुलर शो महाभारत (Mahabharat) में रुकमणि का किरदार निभाकर एक्ट्रेस चन्ना रुपारेल (Channa Ruparel) ने लाखों लोगों की तारीफों को बटोरा था. 90 के दशक में चन्ना रुपारेल दूरदर्शन का फेमस नाम बन गई थीं लेकिन फिर ऐसा कुछ हुआ जिसने एक्ट्रेस के आसमान छूते करियर को डूबो दिया. साल 1988 में महाभारत में रुकमणि का किरदार निभाने के बाद एक्ट्रेस कुछ सालों के लिए इंडस्ट्री से गायब हो गईं. फिर 1994 में चन्ना रुपारेल (Channa Ruparel Tv Shows) ने स्वाभिमान सीरियल से कमबैक किया. लेकिन इसके बाद एक्ट्रेस एक बड़ी भूल कर बैठीं और फिर वह गुमनामी के अंधेरे में खो गईं.

कमबैक के बाद फिर इंडस्ट्री छोड़ने की गलती!

1988 में महाभारत (BR Chopra Mahabharat) से पॉपुलैरिटी बटोरने के बाद चन्ना रुपारेल कुछ सालों के ब्रेक पर चली गई थीं. फिर साल 1994 में एक्ट्रेस ने दूरदर्शन के पॉपुलर शो स्वाभिमान से वापसी की थी. चन्ना रुपारेल (Channa Ruparel Films) के स्वाभिमान के किरदार को इतनी पॉपुलैरिटी मिली थी कि उन्हें छोटे पर्दे की नीली आंखों वाली कहा जाने लगा था. स्वाभिमान के बाद एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में भी काम किया, लेकिन फिर अचानक ही चन्ना रुपारेल गायब हो  गईं. इस दौर के बाद एक्ट्रेस एक बार इंडस्ट्री के बाहर गईं तो दोबारा लौटकर कभी नहीं आईं.

आसमान छूता करियर डूबा!

एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो चन्ना रुपारेल (Channa Ruparel Instagram) अगर स्वाभिमान के बाद अचानक इंडस्ट्री से गायब नहीं होतीं तो आज उनकी एक अलग ही पहचान होती और वह इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार होतीं. कहा जाता है कि चन्ना रुपारेल ग्लैमर इंडस्ट्री को पूरी तरह से छोड़ चुकी हैं. वह भगवान शिव की भक्त हैं और आध्यात्मिका में विश्वास रखती हैं. 52 साल की हो चुकीं चन्ना रुपारेल (Channa Ruparel Last Movie) सोशल मीडिया पर तो एक्टिव हैं लेकिन फिल्मी दुनिया से कोसों दूर हैं.

Trending news