Kashmera Shah Viral Video: बिग बॉस 16 की पार्टी में कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के किसिंग वीडियो वायरल होने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी सफाई पेश की है.
Trending Photos
Kashmera Shah Krushna Abhishek Kiss Video Viral: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों पब्लिक में लिप किस करते हुए नजर आ रहे हैं. किसिंग वीडियो वायरल होने के बाद एक्ट्रेस कश्मीरा शाह (Kashmera Shah Video) ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी बात दुनिया के सामने रखी है. कश्मीरा ने कहा, वह नशे में नहीं थीं, वह जैटलैग्ड थीं यही कारण था कि वह ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही थीं...
लोगों को लगा नशे में हूं...!
कश्मीरा शाह (Kashmera Shah Viral Video) ने ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया, 'वीडियो वायरल होने के बाद लोगों को लगा कि मैं बहुत नशे में हूं और इसलिए ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रही हूं. लेकिन ऐसा नहीं था, मैं जेटलैग्ड थी. उसी दिन लॉस एंजिलिस से लौटी थी और फिर घर में ही पार्टी थी इसलिए मैं मुश्किल से खड़ी हो पा रही थी.' कश्मीरा ने साथ ही यह कहा, 'मेरे पास एक वाइन का ग्लास था अगर उससे मुझे नशा हो गया तो मुझे नहीं पता.'
ऑन कैमरा किस करने पर कश्मीरा ने कही ये बात
कश्मीरा ने पति कृष्णा अभिषेक (Kashmera Shah and Krushna Abhishek Video) को ऑन कैमरा किस करने की बात कहा, 'हां मैं अपने पति को अपनी तरफ खींच रही थी क्योंकि मैं काफी समय से उनसे नहीं मिली थी. 3 हफ्ते हो गए थे मैंने उन्हें बहुत मिस किया, इसलिए पब्लिक में कृष्णा को किस किया. मुझे बच्चों की भी याद आ रही थी. अब हम छुट्टियों में लॉस एंजेलिस जाने की प्लानिंग कर रहे हैं.'
बता दें, कश्मीरा शाह (Kashmera Shah Movies and Tv Shows) ने हाल ही में हुई बिग बॉस 16 की सक्सेस पार्टी में जमकर पैपराजी के सामने बोल्ड पोज दिए थे. इतना ही नहीं कश्मीरा ने पति कृष्णा को अपनी तरफ खींचकर लिप किस भी किया था. वहीं कृष्णा सिर्फ स्माइल ही किए जा रहे थे.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे