Shailesh Lodha के इल्जामों का Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के मेकर्स ने दिया जवाब, बोले- ‘पैसा मिलेगा पहले..’
topStories1hindi1554122

Shailesh Lodha के इल्जामों का Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के मेकर्स ने दिया जवाब, बोले- ‘पैसा मिलेगा पहले..’

Shailesh Lodha News: हाल ही में शैलेश लोढ़ा तब चर्चा में आ गए जब उन्होंने मेकर्स पर अब तक अपना बकाया ना चुकाने के आरोप लगाया. जिसके बाद अब शो के निर्माताओं ने पूरी बात बताते हुए मामले पर सफाई दी है और अपने ऊपर लगे आरोपो को गलत बताया है. 

Shailesh Lodha के इल्जामों का Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के मेकर्स ने दिया जवाब, बोले- ‘पैसा मिलेगा पहले..’

TMKOC Shailesh Lodha: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को लोगों को हंसाने के लिए बनाया गया था और ये काम शो सालों से बखूबी कर भी रहा है लेकिन पिछले कुछ सालों से ये कॉमेडी सीरियल विवादों के चलते ज्यादा चर्चा में रहा. हैरानी की बात ये कि विवाद शो से पॉपुलर हुए कलाकारों ने ही खड़े किए वो भी मेकर्स भी चौंकाने वाले आरोप लगाकर. हाल ही में शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने शो के मेकर्स पर उनका लाखों का बकाया ना चुकाने का आरोप लगाया जिसे लेकर अब निर्माताओं ने अपनी बात रखी है और इस सारे आरोपों को गलत ठहरा दिया है. 


लाइव टीवी

Trending news