TMKOC Bawri: 'तारक मेहता' शो छोड़ने के बाद 'बावरी' ने मेकर्स पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- नहीं मिली 3 महीने की सैलरी, करते थे प्रताड़ित
Advertisement
trendingNow11726596

TMKOC Bawri: 'तारक मेहता' शो छोड़ने के बाद 'बावरी' ने मेकर्स पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- नहीं मिली 3 महीने की सैलरी, करते थे प्रताड़ित

Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah सीरियल को छोड़ चुकी मोनिका भदौरिया ने मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एक्ट्रेस ने सैलरी ना मिलने और सेट पर प्रताड़ित करने की बात कही. एक्ट्रेस का ये बयान वायरल हो रहा है.

मोनिका भदौरिया

Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो बीते कुछ दिनों से लगातार विवादों में फंसा हुआ है. अब शो को अलविदा कर चुकीं बावरी यानी की मोनिका भदौरिया (Monika Bhadoriya) ने मेकर्स पर पैसे ना देने और उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें 3 महीने की फीस नहीं मिली है. जबकि शो को छोडे़ लंबा वक्त हो चुका है. मेरी हालत एक वक्त पर ऐसी हो गई थी मैं सुसाइड करना चाहती थी. इसके अलावा भी मोनिका ने शो को लेकर कई और खुलासे किए हैं.

मुझे आने के लिए मजबूर करते थे
बावरी का रोल निभा चुकीं मोनिका भदौरिया (Monika Bhadoriya) ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में मेकर्स कैसा बर्ताव करते थे उसके बारे में बताया. एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं रात में अस्पताल में रहती थी और वो मुझे शूटिंग के लिए सुबह बुलाते थे. अगर मैं उनसे कहती थी कि मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है तो मुझे आने के लिए मजबूर करते थे. लेकिन शूट पर आने के बाद भी मेरे पास करने के लिए कुछ नहीं रहता था.'

 

 

मां और दादी को खो दिया
इसके साथ ही मोनिका ने एक दूसरे इंटरव्यू में अपनी निजी लाइफ का जिक्र किया. एक्ट्रेस ने कहा- 'मेरी लाइफ में बहुत ट्रेजेडी है. कम समय में मां और दादी को खो दिया. वो दोनों मेरी ताकत थे. मुझे उसके बाद लगा कि सब कुछ खत्म हो गया है. इस दौरान तारक मेहता में काम करना भी किसी टॉर्चर से कम नहीं था. मुझे उस वक्त ऐसा लग रहा था कि सुसाइड कर लेना चाहिए.' 

 

 

अधूरी रह गई ख्वाहिश
मोनिका भदौरिया ने आगे  कहा कि 'मैं सेट पर हो रहे बर्ताव से बहुत ज्यादा दुखी थी और शो को छोड़ना चाहती थी. मेरा सपना था कि मैं अपने पेरेंट्स को शो के सेट पर लेकर जाऊं. लेकिन वहां का माहौल देखने के बाद मैं कभी भी सेट पर लेकर नहीं गई.'

 

Trending news