Winter Travel: जो मजा समु्द्र किनारे जाने में है वो कहीं और नहीं है. ठंडों में ज्यादातर लोग बीच पर जाते हैं. आइए जानते हैं बीच के सफर की पैकिंग कैसे करें ताकि सफर ज्यादा मजेदार हो जाए.
Trending Photos
Beach Trip Tips: सर्दियों में बीचों (Beaches) पर घूमने का मजा ही अलग है. सर्द मौसम में बीचों (Beaches) की लहरों को देखने में बड़ा आनंद आता है. अगर आप भी सर्दियों के दौरान विंटर ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बीच बेस्ट जगह है. बीचों की सैर पर जाने से पैकिंग में कुछ चीजों को शामिल करना जरूरी है इससे आपकी ट्रिप और भी ज्यादा मजेदार बन जाएगी.
पर्सनल केयर का सामान
बीच पर धूप होती है, जिसकी वजह से टैनिंग हो जाती है. बीच पर जाएं तो घूमने के साथ स्किन और सेहत का ध्यान रखना भी जरूरी है. ट्रिप पर जाएं तो सनस्क्रीन, मॉइश्चुराइजर, फर्स्ट एड बॉक्स और एनर्जी ड्रिंक्स रखना न भूलें. साथ में कंघी और मेकअप का सामान रखना भी जरूरी है.
कैसा हो बैग
कोई भी ट्रिप पर जाने से पहले सही बैग का साथ में होना बड़ा जरूरी है. बीच पर जाने के लिए वॉटरप्रूफ बैग का चुनाव करना चाहिए. नहीं तो पानी की वजह से सामान गीला हो जाएगा. बैग फोल्डबल हो तो और भी बढ़िया है, रखने में आसानी होगी.
स्विम सूट रखना न भूलें
जब तक पानी की लहरों के बीच में न जाएं तब तक बीच घूमने का मजा नहीं आएगा. जब भी बीच की सैर पर जाएं, तो स्विम सूट जरूर लेकर जाएं. स्विम सूट वही लें जो कंफर्टेबल हो और साइज का हो.
कैमरा साथ रख लें
आजकल घूमने का मजा तब तक नहीं आता जब तक हम सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर न कर दें. बीच की सैर पर निकलें तो अच्छे कैमरे और सेल्फी स्टिक को जरूर साथ में रख लें, ताकि अच्छी वीडियो और फोटो ले पाएं. हमेशा अपना लुक स्टाइलिश रखें.
ये भी रखें साथ
धूप से बचने के लिए अंब्रेला होना जरूरी है. ये टैनिंग से बचाएगा. अंब्रेला सुंदर होना चाहिए इससे बीच के लुक में चार चांद लग जाएंगे. भले ही बीचों पर ठंड कम रहती हो, लेकिन फिर भी गर्म कपड़े साथ में रखना न भूलें.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर