Trending Photos
नई दिल्ली : टूरिस्टों के लिए लद्दाख बेहद खूबसूरत जगहों में से एक है. कई फिल्मों की यहां शूटिंग होने के बाद ये लोगों को और भी अधिक भाने लगा है. लोग यहां बाइक, कार और फ्लाइट से जाना पसंद करते है. लेकिन हैदराबाद के एम दिलीप कुमार के लिए स्कूटर से लद्दाख का ट्रिप किया. जानें, क्या है पूरा मामला.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 30 वर्षीय एम दिलीप कुमार के लिए स्कूटर से लद्दाख जाना किसी उपलब्धि से कम नहीं था. कुमार ने हैदराबाद से लद्दाख जाने के लिए अपनी होंडा एक्टिवा से हिमालय के ठंडे रेगिस्तान तक का कठिन सफर तय किया. कुमार के मुताबिक, उन्होंने 8 सितंबर को अपना ट्रैवल शुरू किया और 27 दिनों में रोजाना आठ से दस घंटे का ट्रैवल किया. हालांकि हाइवे पर कुमार को स्कूटी पर हमेशा खतरा दिखा, क्योंकि बड़े-बड़े वाहनों के बीच स्कूटर चलाना रिस्की था.
कुमार नागपुर के पास एक दुर्घटना का शिकार भी हो गए, हालांकि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई, लेकिन स्कूटर की मरम्मत करवानी पड़ी. कुमार को घूमने का बहुत शौक है, इसी वजह से वे इतनी कठिन यात्रा कर पाएं. कुमार ने बताया कि उन्होंने कभी भी फुल टाइम जॉब नहीं की क्योंकि उन्हें डर था कि इससे के ट्रैवल करने की अपनी ख्वाहिशों को पूरा नहीं कर पाएंगे.
कुमार ने कहा कि वह यात्रा के दौरान रोजाना सामान्य रोड पर 12 घंटे ट्रैवल कर रहे थे और पहाड़ों की सीमा तक पहुंचने के बाद एक दिन में 200 किलोमीटर से 250 किलोमीटर की दूरी ही तय कर पाए.
ये भी पढ़ें :- ब्वॉयफ्रेंड के मोटापे को बनाया ब्रेकअप का बहाना, असल वजह थी यौन रोग
उस्मानिया यूनिवर्स्टिी से ग्रेजुएशन कर चुके कुमार ने बताया रात में वह पेट्रोल बंक्स, टोल प्लाजा या किसी गांव में रुकते थे. यह पहली बार था जब कुमार अकेले ट्रैवल कर रहे थे, वह अक्सर ग्रुप्स में ट्रैवल करते हैं. कुमार अब स्कूटर से अकेले घूमने के लिए अपने दूसरे ट्रैवल का प्लान कर रहे हैं.