दिल्ली के पास स्थित है खूबसूरत Morni Hills, तुरंत प्लान करें Trip
Advertisement
trendingNow1825600

दिल्ली के पास स्थित है खूबसूरत Morni Hills, तुरंत प्लान करें Trip

अगर आप दिल्ली या दिल्ली के आस-पास रहते हैं तो हरियाणा (Haryana) स्थित मोरनी हिल्स (Morni Hills) जरूर घूमने जाएं. यहां के खूबसूरत नजारों को देखकर आपका दिल खुश और ट्रिप (Morni Hills Trip) जिंदगीभर के लिए यादगार बन जाएगी.

मोरनी हिल्स

नई दिल्ली. सर्दियों के मौसम (Winter Season) में घूमने का अपना अलग ही मजा होता है. सर्दियों (Winter) में लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ मस्ती करने के लिए अलग-अलग खूबसूरत जगहों पर निकल पड़ते हैं. हालांकि, इस साल कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की वजह से लोग अपने घरों से निकलने में थोड़ा हिचकिचा रहे हैं. लेकिन अगर आप दिल्ली (Delhi) या दिल्ली के आस-पास रहते हैं तो यआप मोरनी हिल्स (Morni Hills) घूमने जा सकते हैं. यह बेहद शानदार जगह आपको बेहद पसंद आएगी.

  1. मोरनी हिल्स है घूमने की खूबसूरत जगह
  2. दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए मुफीद है हरियाणा स्थित यह हिल स्टेशन
  3. यहां घूमने के लिए हैं कई शानदार जगहें

खूबसूरत हिल स्टेशन है ‘मोरनी हिल्स’

मोरनी हिल्स (Morni Hills) हरियाणा (Haryana) का खूबसूरत हिल स्टेशन (Hill Station) है. मोरनी हिल्स हरियाणा के पंचकुला (Panchkula) जिले में स्थित है. यह हिल स्टेशन 1200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां के खूबसूरत नजारों को देखकर आपका दिल खुश और ट्रिप (Morni Hills Trip) जिंदगीभर के लिए यादगार बन जाएगी. जानिए मोरनी हिल्स की खूबसूरत जगहों के बारे में.

यह भी पढ़ें- Travel Tips: कम Budget में कैसे घूमें? इन Tricks से बन जाएगी बात

टिक्कर ताल की खूबसूरती कर देगी मंत्रमुग्ध

मोरनी हिस्स (Morni Hills) घूमने की शुरुआत आप बेहद ही खूबसूरत जगह टिक्कर ताल (Tikkar Taal) से कर सकते हैं. टिक्कर ताल एक बेहतरीन जगह है. यहां की खूबसूरत झीलों के नजारे पर्यटकों (Tourist) को मंत्रमुग्ध कर देते हैं. इस झील में आप बोट राइडिंग (Boat Riding) का लुत्फ भी उठा सकते हैं. यह जगह पिकनिक (Picnic) और हनीमून (Honeymoon) के लिए मुफीद है.

मोरनी फोर्ट से देखिए खूबसूरत नजारे

अगर आप इतिहास मे रुचि रखते हैं तो मोरनी किला (Morni Fort) जाना बिल्कुल न भूलें. मोरनी फोर्ट पहाड़ी पर स्थित है. यहां से आप आस-पास के खूबसूरत नजारों का पूरा आनंद उठा सकते हैं. हरियाणा पर्यटन विभाग अब मोरनी फोर्ट (Morni Fort) को होटल में बदलने की योजना बना रहा है.

यह भी पढ़ें- Colorful Places In India: बेहद रंगबिरंगी हैं भारत की ये Tourist Destinations, एक बार जरूर जाएं घूमने

मोरनी हिल्स में इन जगहों का भी उठाएं लुत्फ

मोरनी हिल्स (Morni Hills) में इन जगहों के अलावा एडवेंचर पार्क (Adventure Park) में आप कैफेटेरिया के साथ ट्री हाउस (Tree House) का भी लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा यहां पर बोट राइड, ट्रेकिंग, बर्मा पुल, रैपलिंग, रॉक-क्लाइम्बिंग और कई एडवेंचर एक्टिविटीज का आनंद उठा सकते हैं.

गुरुद्वारा नाडा साहिब के जरूर करें दर्शन

हरियाणा के पंचकुला में गुरुद्वारा नाडा साहिब (Gurudwara Nada Sahib) स्थित है. यह सिखों का पवित्र और प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है. इसलिए अगर आप मोरनी हिल्स (Morni Hills) घूमने जाएं तो गुरुद्वारा नाडा साहिब के दर्शन जरूर करें. माना जाता है कि गुरु गोबिंद सिंह (Guru Gobind Singh) इस जगह पर ठहरे थे.

ट्रैवल से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

VIDEO

Trending news