Trending Photos
नई दिल्ली : 2021 के जाने और 2022 आने में कुछ ही समय रह गया है. अगर आप अभी तक घूमने की प्लानिंग (Travel Planning) नहीं कर पाएं हैं तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां जाकर आपको सुकून, शांति और नई चीजें देखने को मिलेंगी. बेशक ये जगहें देश में इतनी पॉपुलर ना हो, लेकिन यहां आकर आपको खुद पर गर्व महसूस करेगा. आइए जानें, देश की उन ऑफबीट जगहों (Offbeat places in India) के बारे में जहां आप साल खत्म होते-होते जा सकते हैं.
नॉर्थईस्ट की बेहद खूबसूरत जगह जीरो के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं. साल भर यहां सुहावना मौसम रहता है और यही इस जगह की खास बात है. जीरो की हरियाली और यूनिक ट्राइबल कल्चर के कारण इसे मिनी स्कॉटलैंड भी कहा जाता है.
माण्डू को माण्डवगढ़ भी कहा जाता है. भारत के पश्चिमी मध्य प्रदेश के मालवा में स्थित ये जगह धार जिले के माण्डव में एक प्राचीन शहर है. यह जगह बहुत मशहूर नहीं है लेकिन यहां की खूबसूरती से टूरिस्ट आकर्षित हुए बिना नहीं रह पाते.
ये भी पढ़ें :- बिस्तर से उठते ही आते हैं चक्कर तो हो जाएं अलर्ट, हो सकती है ये गंभीर बीमारी
वैगई नदी के तट पर स्थित मदुरई तमिलनाडु के वेस्टर्न घाट का दूसरा सबसे बड़ा और भारत का सबसे पुराना शहर है. इस शहर को मधुरा के नाम से भी जाना जाता है. ये शहर एक तीर्थस्थल है. यहां आपको कई प्राचीन मंदिर मिलेंगे. यहां की खूबसूरती देखते ही बनती है. धार्मिक स्थान होने के कारण यहां सालभर टूरिस्ट आते रहते हैं.
हिमाचल प्रदेश के सेराज की घाटी में शोजा स्थल मौजूद है. सर्दियों में इस खूबसूरत चोटी पर जाकर हिमालय की खूबसूरत बर्फ से ढकी वादियों को देखा जा सकता है. फोटोग्राफी करने और लकड़ी के मंदिर देखने के लिए ये बेहद खूबसूरत जगह है. पहाड़ों पर छुट्टियां बिताने वालों के लिए ये मशहूर जगह है.
असम में ब्रह्मपुत्र नदी में बसा माजुली आईलैंड बहुत ही खूबसूरत जगह है. नदी के बीचों-बीच बसा ये आईलैंड आपको प्रकृति के खूबसूरत नजारों से सराबोर कर देगा. यहां आपको अनोखे पशु-पक्षी भी दिखाई देंगे. यहां का ट्रिप आपको एक अलग ही अनुभव करवाएगा.
ये भी पढ़ें :- मर्द तो बड़े आराम से जा सकते हैं, लेकिन इन जगहों पर औरतों की है No Entry