Advertisement
trendingPhotos1117677
photoDetails1hindi

इस वीकेंड आप भी करें सुबह से शाम तक फ्री में सैर, इन जगहों पर घूमने पर नहीं लेनी पड़ती टिकट

व्यस्त लाइफ (Free Monuments In Delhi) में कई लोग ज्यादा दिनों के लिए घूमने का समय नहीं निकाल पाते हैं.  आमतौर पर जॉब करने वाले लोगों को वीकेंड पर ऐसी जगह पर जाना पसंद होता है, जो एक या दो दिन में कवर हो जाए.

लोधी गार्डन भी है अच्छा प्लेस, यहां करें सैर

1/5
लोधी गार्डन भी है अच्छा प्लेस, यहां करें सैर

फ्री में घूमने के लिए लोधी गार्डन भी अच्छा प्लेस है. आप चाहें तो इस प्लेस पर आप घूमने जा सकते हैं. बता दें कि हुमायूं के मकबरे से मात्र 3 किमी दूर लोधी एरिया में स्थित लोधी गार्डन फेमस पार्क है. 

 

हौज खास कॉम्प्लेक्स में नहीं लगेगी टिकट

2/5
हौज खास कॉम्प्लेक्स में नहीं लगेगी टिकट

दिल्ली में घूमने वाले प्लेस में हौज खास कॉफ्लेक्स भी शामिल है. अगर आप यहां जाने से पहले सोच रहे हैं कि आपको टिकट देना पड़ेगा तो आप गलत हैं क्योंकि यहां पर जाने के लिए किसी भी प्रकार की टिकट नहीं देनी पड़ती है. 

कमल मंदिर भी है फेमस, यहां भी नहीं लेगी टिकट

3/5
कमल मंदिर भी है फेमस, यहां भी नहीं लेगी टिकट

कमल मंदिर भी आप जा सकते हैं. यहां पर भी घूमने की टिकट नहीं लगती है. बता दें कि ये जगह अपनी खूबसूरत स्थापत्य शैली और अनोखी संरचना के लिए जाना जाता है,  यह नई दिल्ली में सबसे अधिक और फ्री में देखी जाने वाली जगहों में से एक है. 

जामा मस्जिद है बेहतर विकल्प, नहीं लगेगी टिकट

4/5
जामा मस्जिद है बेहतर विकल्प, नहीं लगेगी टिकट

फ्री में धूमने के लिए जामा मस्जिद भी है. लाल किले के पास स्थित जामा मस्जिद बहुत बड़ी इमारत है और मुस्लिम समुदाय का फेमस प्रार्थना स्थल है.  सभी धर्म के लिए लोग इस जगह को एक टूरिस्ट प्लेस के रूप में भी देखने के लिए जाते हैं.   आप टॉवर के ऊपर से यहां से दिल्ली का अद्भुत नजारा देख पाएंगे. 

इंडिया गेट पर मना सकते हैं वीकेंड

5/5
इंडिया गेट पर मना सकते हैं वीकेंड

दिल्ली में सबसे ज्यादा मशूहर जगह इंडिया है. जो राजपथ पर स्थित है. शाम होते ही वीकेंड पर यहां लोग सबसे ज्यादा घूमने के लिए आते हैं. रात होते-होते ये जगह पूरी तरह से खचाखच भीड़ से भर जाती है. यहां पर भी आपना वीकेंड मना सकते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़