Advertisement
trendingPhotos2316905
photoDetails1hindi

आपके मानसून वीकेंड को यादगार बना देंगी कोलकाता की ये पॉपुलर लोकेशंस, एक बार जरूर जाएं यहां

 

कोलकाता, पश्चिम बंगाल की राजधानी, अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और ऐतिहासिक स्थलों के लिए मशहूर है. ये सभी जगह कोलकाता की समृद्धि और विविधता का प्रमाण हैं, जो टूरिस्टों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करते हैं

 

विक्टोरिया मेमोरियल

1/6
विक्टोरिया मेमोरियल

 

 ये भव्य स्मारक महारानी विक्टोरिया की स्मृति में बनाया गया है. सफेद संगमरमर से निर्मित ये इमारत भारतीय और ब्रिटिश स्थापत्य शैली का बेहतरीन उदाहरण है.

 

हावड़ा ब्रिज

2/6
हावड़ा ब्रिज

 

 

 हावड़ा और कोलकाता को जोड़ने वाला ये पुल शहर की पहचान बन चुका है. रात में इसकी रोशनी में यह दृश्य काफी खूबसूरत लगता है.

 

दक्षिणेश्वर काली मंदिर

3/6
दक्षिणेश्वर काली मंदिर

 

 ये पवित्र मंदिर देवी काली को समर्पित है. हुगली नदी के किनारे स्थित यह मंदिर अपने वास्तुशिल्प और धार्मिक महत्त्व के लिए मशहूर है.

 

बेलूर मठ

4/6
बेलूर मठ

 

 स्वामी विवेकानंद द्वारा स्थापित ये मठ रामकृष्ण मिशन का मुख्यालय है. यहां की शांत और सुंदर वातावरण आध्यात्मिकता का अनुभव कराता है.

 

साइंस सिटी

5/6
साइंस सिटी

 

 

 साइंस प्रेमियों के लिए ये जगह बेहद अट्रैक्टिव है. यहां विभिन्न वैज्ञानिक प्रदर्शनी और इंटरैक्टिव मॉडल्स देखने को मिलते हैं.

 

इको पार्क

6/6
इको पार्क

 

 ये विशाल पार्क टूरिस्टों के बीच बहुत पॉपुलर है. यहां बोटिंग, साइक्लिंग और पिकनिक के लिए काफी जगह है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़