नजदीक से करना है Tiger का दीदार, तो इस नेशनल पार्क के लिए प्लान करें ट्रिप
Advertisement

नजदीक से करना है Tiger का दीदार, तो इस नेशनल पार्क के लिए प्लान करें ट्रिप

Ranthambore National Park: रणथम्भौर नेशनल पार्क में टाइगर की अच्छी खासी तादाद है. ऐसे में अगर आप जंगल सफारी के शौकीन हैं तो इस गर्मी के मौसम में यहां का ट्रिप जरूर प्लान करें.

नजदीक से करना है Tiger का दीदार, तो इस नेशनल पार्क के लिए प्लान करें ट्रिप

नई दिल्ली: इस बार गर्मियों की छुट्टी (Summer Tourist Destinations) में अगर आप ट्रिप प्लान कर रहे हैं और किसी हिल स्टेशन (Hill Station) का रुख नहीं करना चाहते, तो आप हरे भरे जंगलों में जाने का मूड बना सकते हैं. राजधानी दिल्ली (New Delhi) lsकरीब 400 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रणथम्भौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) इस मौसम का परफेक्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है.

  1. रणथम्भौर नेशनल पार्क की करें सैर
  2. जंगल सफारी के जरिए देखें टाइगर
  3. दिल्ली से महज 400 किमी है दूर

रणथम्भौर का टूर करें प्लान

राजस्थान (Rajasthan) का रणथम्भौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) सैलानियों के लिए एक बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट है. यहां का जंगल करीब 1,334 वर्ग किलोमीटर में फैला है. इस जगह कभी जयपुर के महाराजा शिकार किया करते थे, लेकिन अब ये फोटोग्राफी के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन बन चुका है.

रणथम्भौर की टाइगर का दीदार

रणथम्भौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) में लोग सबसे ज्यादा टाइगर (Tiger) का दीदार करने आते हैं, साल 2022 में यहां बाघों की आबादी 70 से ज्यादा पहुंच चुकी है. टाइगर देखने के लिए आप जीप या कैंटर के जरिए जंगल सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं.
 

fallback
(फोटो: www.ranthamborenationalpark.com)
 

ये जंगली जानवर भी मिलेंगे

रणथम्भौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) में टाइगर (Tiger) के अलावा तेंदुआ (Leopards), हिरन (Deer), चीतल (Chital), लंगूर (langur), सियार (Jackal), भालू (Bear), ब्लैक बक (Black Buck), खरहा (Hare), चिंकारा (Chinkara), लोमड़ी (Fox) के भी दर्शन हो जाएंगे. इसके साथ उल्लू, ईगल समेत तमाम तरह के पक्षी भी यहां काफी मात्रा में मौजूद हैं.
 

fallback
(फोटो: www.ranthamborenationalpark.com)

जंगल सफारी का वक्त

रणथम्भौर नेशनल पार्क का ट्रिप प्लान करने से पहले जंगल सफारी की बुकिंग जरूर कर लें. यहां 2 शिफ्ट में जंगल का टूर कराया जाता है, सुबह का टूर करीब 6:00 से दोपहर 2:00 बजे तक होता है, वहीं दूसरा ट्रिप दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक होता है. सर्दियों और गर्मियों के मौसम में टाइमिंग में बदलाव कर दिया जाता है.

fallback
(फोटो: REUTERS)

कैसे पहुंचे रणथम्भौर?

रोड के जरिए: दिल्ली से रणथम्भौर नेशनल पार्क तक सड़क की दूरी करीब 400 किलोमीटर है, यहां तक पर्सनल व्हीकल, स्टेट बस के जरिए करीब 7 से 8 घंटे में पहुंच सकते हैं.
 

fallback
(फाइल फोटो)

ट्रेन के जरिए: रणथम्भौर नेशनल पार्क से सबसे नजदीक का रेलवे स्टेशन सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) है. दिल्ली, मुंबई और जयपुर से यहां तक के लिए डायरेक्ट ट्रेनें चलती हैं.

fallback
(फाइल फोटो)

वाया एयर: यहां से सबसे नजदीकी हवाई अड्डा जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) है. यहां लैंड करने के बाद नेशनल पार्क तक सड़क की दूरी करीब 180 किलोमीटर है.
 

fallback
(फाइल फोटो)

Trending news