Viral Video: इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि कैसे कुछ कारीगर इसे बना रहे हैं. लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया कि लोग भड़क गए और उनकी आलोचना करने लगे.
Trending Photos
Making Of Petha: आगरा के पेठे काफी फेमस हैं. वैसे तो देश के कई हिस्सों में भी पेठे बनते हैं और लोग इसे काफी पसंद करते हैं. इसी बीच पेठे बनाने का एक वीडियो सामने आया है जिसमें लोगों ने बनाने के तरीके पर सवाल उठाए हैं. इसका कारण यह है कि कारीगर लोग इसमें अपना शरीर साफ करते हुए दिखाई दिए हैं. सोशल मीडिया पर लोगों का आरोप है कि इसे बनाते समय स्वच्छता का ध्यान नहीं रखा गया है, इसलिए इसे नहीं खाना चाहिए.
दरअसल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो आगरा का है जहां यह पेठा बनाया जा रहा है. वीडियो में दख भी रहा है कि एक कारीगर को पेठा बनाने वाली कढ़ाई में ही अपना मुंह और हाथ धोते हुए दिखाई दिया है. पहले यह दिख रहा है कि कुछ कारीगर कुमढ़ा-लौकी को काट रहे हैं और बीच का हिस्सा हटा रहे हैं. बाद में, सब्जी को चपटा किया जाता है, पानी में डुबोया जाता है और छोटे पीस्स में काट लिया जाता है.
इसके बाद पानी जैसी दिखने वाली चीज में कुछ भी मिलाया जाता है. वीडियो में कारीगर को इस मिश्रण के पानी से अपना चेहरा धोते हुए भी देखा जा सकता है. वीडियो में हालांकि पेठा बनाने की विधि भी दिख रही है. बाद में पेठा को चीनी की चाशनी के साथ मिलाते हुए भी दिखाया गया है.
लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद लोग काफी गुस्से में हैं और पोस्ट के नीचे ही कमेंट्स के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. उनका कहना है कि ये सब देखकर मन खराब हो गया है. एक यूजर ने लिखा कि कारगर ने सच में अपना चेहरा इस तरह धुला है अब बस उसमें नहाना रह गया है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया और वायरल हो रहा है.