Budget 2023: व‍ित्‍त मंत्री से 'डिफॉल्ट' सुनकर टेंशन में आ गए थे Tax पेयर्स, जान‍िए क्‍या है मतलब
topStories1hindi1553852

Budget 2023: व‍ित्‍त मंत्री से 'डिफॉल्ट' सुनकर टेंशन में आ गए थे Tax पेयर्स, जान‍िए क्‍या है मतलब

FM Nirmala Sitharaman: वित्त मंत्री ने नई कर व्यवस्था यानी बिना कोई छूट वाली कर व्यवस्था को 'डिफॉल्ट' बनाने का प्रस्ताव किया. 'डिफॉल्ट' का मतलब है कि अगर आयकर रिटर्न भरते समय आपने विकल्प नहीं चुना तो आप स्वत: नई आयकर व्यवस्था में चले जाएंगे.

Budget 2023: व‍ित्‍त मंत्री से 'डिफॉल्ट' सुनकर टेंशन में आ गए थे Tax पेयर्स, जान‍िए क्‍या है मतलब

Union Budget 2023: फाइनेंस म‍िन‍िस्‍टर निर्मला सीतारमण ने नए व‍ित्‍तीय वर्ष के ल‍िए बजट पेश कर द‍िया है. उम्‍मीद के मुताब‍िक लोकसभा चुनाव से पहले व‍ित्‍त मंत्री ने पूर्ण बजट में म‍िड‍िल क्‍लॉस और सैलरीड क्‍लॉस को टैक्‍स के मामले में राहत दी है. व‍ित्‍ती मंत्री की घोषणा के अनुसार न्‍यू टैक्‍स र‍िजीम के तहत 7 लाख रुपये तक की आय पर अब कोई टैक्‍स नहीं लगेगा. सीतारमण ने संसद में इस सरकार का अंतिम पूर्ण बजट पेश करते हुए इसका प्रस्ताव किया.


लाइव टीवी

Trending news