Budget 2023: बजट के बाद क्या होगा सस्ता, क्या महंगा? सरकार ने तैयार कर ली है 35 सामानों की लिस्ट
topStories1hindi1552419

Budget 2023: बजट के बाद क्या होगा सस्ता, क्या महंगा? सरकार ने तैयार कर ली है 35 सामानों की लिस्ट

Cheaper and Costlier in Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज (1 फरवरी) सुबह 11 बजे आम बजट पेश करेंगी. इससे पहले ही सरकार ने 35 सामानों की लिस्ट तैयार कर ली है, जिन पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान वित्त मंत्री बजट भाषण के दौरान कर सकती हैं.

Budget 2023: बजट के बाद क्या होगा सस्ता, क्या महंगा? सरकार ने तैयार कर ली है 35 सामानों की लिस्ट

Customs Duty on 35 items may be Hiked: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज (1 फरवरी) सुबह 11 बजे साल 2023-24 का आम बजट पेश करेंगी. बजट में वित्त मंत्री कई राहत दे सकती हैं, लेकिन इसके साथ ही कुछ चीजों पर कस्टम ड्यूटी (Custom Duty Hike) बढ़ाने का भी ऐलान किया जा सकता है. सरकार ने बजट से पहले ही 35 सामानों की लिस्ट तैयार कर ली है, जिन पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट भाषण के दौरान कर सकती हैं.


लाइव टीवी

Trending news