Budget Expectations 2023: बजट में व‍ित्त मंत्री से आम आदमी की 10 बड़ी उम्‍मीदें, आपके काम की कौन सी?
topStories1hindi1552425

Budget Expectations 2023: बजट में व‍ित्त मंत्री से आम आदमी की 10 बड़ी उम्‍मीदें, आपके काम की कौन सी?

Budget 2023: कोरोना महामारी पर काबू पाने के बाद पेश हो रहे इस बजट से आम आदमी से लेकर खास तक काफी उम्‍मीदें हैं. इस बार उम्‍मीद की जा रही है क‍ि नौकरी क्‍लॉस की आयकर पर सालों पुरानी मांग पूरी हो सकती है. 

Budget Expectations 2023: बजट में व‍ित्त मंत्री से आम आदमी की 10 बड़ी उम्‍मीदें, आपके काम की कौन सी?

Union Budget 2023: व‍ित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की तरफ से बुधवार को देश का आम बजट पेश क‍िया जाएगा. इस बार के बजट में सरकार के सामने महंगाई को न‍ियंत्र‍ित करने की सबसे बड़ी चुनौती है. कोरोना महामारी पर काबू पाने के बाद पेश हो रहे इस बजट से आम आदमी से लेकर खास तक काफी उम्‍मीदें हैं. इस बार उम्‍मीद की जा रही है क‍ि नौकरी क्‍लॉस की आयकर पर सालों पुरानी मांग पूरी हो सकती है. इसके अलावा क‍िसानों को भी पीएम क‍िसान की धनराश‍ि बढ़ाने और क्रेड‍िट कार्ड की ल‍िम‍िट बढ़ाये जाने की उम्‍मीद है. आइए जानते बजट से आम आदमी की 10 बड़ी उम्‍मीदों के बारे में.


लाइव टीवी

Trending news