Stock Market: बाजार को पसंद नहीं आया वित्त मंत्री का बजट भाषण, निफ्टी लाल निशान में हुआ बंद, जानें कहां से आई बिकवाली?
topStories1hindi1553894

Stock Market: बाजार को पसंद नहीं आया वित्त मंत्री का बजट भाषण, निफ्टी लाल निशान में हुआ बंद, जानें कहां से आई बिकवाली?

Share Market Closing Update: आज सुबह को कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 60 हजार के पार निकल गया था, लेकिन जैसे ही वित्त मंत्री ने लोकसभा में बजट स्पीच पढ़ना शुरू किया वैसे ही बाजार में बिकवाली हावी हो गई. FIIs ने इस दौरान जमकर बिकवाली की-

Stock Market: बाजार को पसंद नहीं आया वित्त मंत्री का बजट भाषण, निफ्टी लाल निशान में हुआ बंद, जानें कहां से आई बिकवाली?

Stock Market Closing: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज बजट पेश किया है. बजट में हुए ऐलानों के बाद बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली है. आज सुबह को बाजार शानदार तेजी के साथ कारोबार कर रहा था, लेकिन बजट में हुई घोषणाओं के बाद में बाजार में बिकवाली हावी हो गई. सेंसेक्स ने आज बाजार में 60,773.44 अंकों का हाई बनाया है. वहीं, दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 158.18 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 59,708.08 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स की बात करें तो वह 45.85 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 17,616.30 के लेवल पर बंद हुआ है. 


लाइव टीवी

Trending news