Chhattisgarh Chunav Result Full List of Winner: छत्तीसगढ़ के नतीजों ने सबको चौंकाया, जानें कौन आगे-कौन पीछे
Advertisement
trendingNow11989812

Chhattisgarh Chunav Result Full List of Winner: छत्तीसगढ़ के नतीजों ने सबको चौंकाया, जानें कौन आगे-कौन पीछे

Chhattisgarh Election Result 2023 Constituency Wise Winning Candidates List: छत्तीसगढ़ विधानसभा के 90 सीटों के लिए 7 और 17 नवंबर को 2 चरणों में वोटिंग हुई थी. इस बार 76.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. यह 2018 के विधानसभा चुनाव में दर्ज 76.88 प्रतिशत मतदान से कुछ कम है.

Chhattisgarh Chunav Result Full List of Winner: छत्तीसगढ़ के नतीजों ने सबको चौंकाया, जानें कौन आगे-कौन पीछे

Chhattisgarh Chunav Seat Wise Result: छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव के लिए आज नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. सबको चौंकाते हुए इस बार जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताया है. बीजेपी 57 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 33 सीटों पर. ज्यादातर एग्जिट पोल (Exit Polls) में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बढ़त मिलने का अनुमान जताया गया था. लेकिन हुआ इसके उलट. साल 2003 से 2018 तक लगातार 15 वर्षों तक सत्ता में रही भाजपा को एक बार फिर सत्ता मिल रही है. 

किस सीट पर कौन आगे-कौन पीछे?

विधानसभा संख्या विधानसभा सीट बीजेपी उम्मीदवार कांग्रेस उम्मीदवार कौन जीता-कौन हारा
1 भरतपुर-सोनहत रेणुका सिंह सरुता गुलाब कमरो बीजेपी जीती
2 मनेन्द्रगढ़ श्याम बिहारी जयसवाल रमेश सिंह वकील बीजेपी जीती
3 बैकुंठपुर भैयालाल राजवाड़े अंबिका सिंह देव बीजेपी जीती
4 प्रेमनगर भूलन सिंह मरावी खेलसाय सिंह बीजेपी जीती
5 भटगांव लक्ष्मी राजवाड़े सुरेंद्र गुप्ता बीजेपी जीती
6 प्रतापपुर शकुंतला सिंह पोर्थे राजा राम श्याम बीजेपी जीती
7 रामानुजगंज रामविचार नेताम अजय कुमार तिर्की बीजेपी जीती
8 सामरी उधेश्वरी पैकरा विजय पैकरा बीजेपी जीती
9 लुण्ड्रा प्रबोध भिंज प्रीतम राम बीजेपी आगे
10 अंबिकापुर राजेश अग्रवाल टी. एस. बाबा बीजेपी जीती
11 सीतापुर राम कुमार टोप्पो अमरजीत भगत बीजेपी जीती
12 जशपुर रायमुनि भगत विनय भगत बीजेपी जीती
13 कुनकुरी विष्णुदेव साई यू डी मिंज बीजेपी जीती
14 पत्थलगांव गोमती साई रामपुकार सिंह ठाकुर बीजेपी जीती
15 लैलूंगा सुनीति सत्यानंद राठिया विद्यावती सिदार कांग्रेस जीती
16 रायगढ़ ओमप्रकाश चौधरी प्रकाश शक्रजीत नाइक बीजेपी जीती
17 सारंगढ़ शिवकुमारी चौहान उत्तरी गनपत जांगड़े कांग्रेस जीती
18 खरसिया महेश साहू उमेश पटेल कांग्रेस जीती
19 धरमजयगढ़ हरिश्चंद्र राठिया लालजीत सिंह राठिया कांग्रेस जीती
20 रामपुर ननकी राम कंवर फूल सिंह राठिया कांग्रेस जीती
21 कोरबा लखनलाल देवांगन जय सिंह अग्रवाल बीजेपी जीती
22 कटघोरा प्रेमचंद पटेल पुरूषोत्तम कंवर बीजेपी जीती
23 पाली-तानाखार रामदयाल उइके दुलेश्वरी सिदार तुलेश्वर सिंह मरकाम (GGP)
24 मरवाही प्रणव कुमार मरपच्ची के.के ध्रुव बीजेपी जीती
25 कोटा प्रबल प्रताप सिंह जूदेव अटल श्रीवास्तव कांग्रेस जीती
26 लोरमी अरुण साव थानेश्वर साहू बीजेपी जीती
27 मुंगेली पुन्नूलाल मोहले संजीत बनर्जी बीजेपी जीती
28 तखतपुर धर्मजीत सिंह रश्मी आशीष सिंह बीजेपी जीती
29 बिल्हा धरमलाल कौशिक सियाराम कौशिक बीजेपी जीती
30 बिलासपुर अमर अग्रवाल शैलेश पांडेय बीजेपी जीती
31 बेलतरा सुशांत शुक्ला विजय केसरवानी बीजेपी जीती
32 मस्तूरी कृष्णमूर्ति बंदी दिलीप लहरिया कांग्रेस जीती
33 अकलतरा सौरभ सिंह राघवेंद्र कुमार सिंह कांग्रेस जीती
34 जांजगीर-चंपा नारायण चंदेल ब्यास कश्यप कांग्रेस जीती
35 सक्ती खिलावन साहू चरण दास महंत कांग्रेस जीती
36 चंद्रपुर संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव राम कुमार यादव कांग्रेस जीती
37 जैजैपुर कृष्णकांत चंद्रा बालेश्वर साहू कांग्रेस जीती
38 पामगढ़ संतोष कुमार लहरे शेषराज हरबंस कांग्रेस जीती
39 सरायपाली सरला कोसरिया चतुरी नन्द कांग्रेस जीती
40 बसना संपत अग्रवाल देवेन्द्र बहादुर सिंह बीजेपी जीती
41 खल्लारी अल्का चंद्राकर द्वारिकाधीश यादव कांग्रेस जीती
42 महासमुंद योगेश्वर राजू सिन्हा रश्मि चंद्राकर बीजेपी जीती
43 बिलाईगढ़ दिनेशलाल जांगड़े कविता प्राण लहरे कांग्रेस जीती
44 कसडोल धनीराम धीवर संदीप साहू कांग्रेस जीती
45 बलौदाबाजार टंकराम वर्मा शैलेश नितिन त्रिवेदी बीजेपी जीती
46 भाटापारा शिवरतन शर्मा इंद्र साव कांग्रेस जीती
47 धरसींवा अनुज शर्मा छाया वर्मा बीजेपी जीती
48 रायपुर शहर ग्रामीण मोतीलाल साहू पंकज शर्मा बीजेपी जीती
49 रायपुर शहर पश्चिम ऋचा वर्मा विकास उपाध्याय बीजेपी जीती
50 रायपुर शहर उत्तर पुरंदर मिश्रा कुलदीप बीजेपी जीती
51 रायपुर शहर दक्षिण बृजमोहन अग्रवाल महंत राम सुंदर दास बीजेपी जीती
52 आरंग गुरु खुशवंत साहेब शिवकुमार डहरिया बीजेपी जीती
53 अभनपुर इंद्रकुमार साहू धनेन्द्र साहू  बीजेपी जीती
54 राजिम रोहित साहू अमितेश शुक्ला बीजेपी जीती
55 बिंद्रानवागढ़ गोवर्धन सिंह मांझी जनक राम ध्रुव कांग्रेस जीती
56 सिहावा श्रवण मरकाम अंबिका मरकाम कांग्रेस जीती
57 कुरुद अजय चंद्राकर तारिणी नीलम चंद्राकर बीजेपी जीती
58 धमतरी रंजना दीपेंद्र साहू ओंकार साहू कांग्रेस जीती
59 संजारी बालोद राकेश कुमार यादव संगीता सिन्हा कांग्रेस जीती
60 डोंडी लोहारा देवलाल ठाकुर अनिला भेंडिया कांग्रेस जीती
61 गुंडरदेही वीरेंद्र साहू कुंवर सिंह निषाद कांग्रेस जीती
62 पाटन विजय बघेल भूपेश बघेल कांग्रेस जीती
63 दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर ताम्रध्वज साहू बीजेपी जीती
64 दुर्ग शहर गजेंद्र यादव अरुण वोरा बीजेपी जीती
65 भिलाई नगर प्रेम प्रकाश पांडे देवेन्द्र यादव कांग्रेस जीती
66 वैशाली नगर रिकेश सेन मुकेश चंद्राकर बीजेपी जीती
67 अहिवारा डोमनलाल कोरसेवाड़ा निर्मल कोसरे बीजेपी जीती
68 साजा ईश्वर साहू रविन्द्र चौबे बीजेपी जीती
69 बेमेतरा दीपेश साहू आशीष छाबड़ा बीजेपी जीती
70 नवागढ़ दयालदास बघेल गुरु रूद्र कुमार बीजेपी जीती
71 पंडरिया भावना बोहरा नील चंद्रवंशी बीजेपी जीती
72 कवर्धा विजय शर्मा अकबर भाई बीजेपी जीती
73 खैरागढ़ विक्रांत सिंह यशोदा नीलाम्बर वर्मा कांग्रेस जीती
74 डोंगरगढ़ विनोद खांडेकर हर्षिता स्वामी बघेल कांग्रेस जीती
75 राजनांदगांव रमन सिंह गिरीश देवांगन बीजेपी जीती
76 डोंगरगांव भरत लाल वर्मा दलेश्वर साहू कांग्रेस जीती
77 खुज्जी गीता घासी साहू भोलाराम साहू कांग्रेस जीती
78 मोहला-मानपुर संजीव साह इंद्रशाह मंडावी कांग्रेस जीती
79 अंतागढ़ विक्रम उसेंडी रूपसिंह पोटाई बीजेपी जीती
80 भानुप्रतापपुर गौतम उइके सावित्री मनोज मंडावी कांग्रेस जीती
81 कांकेर आशा राम नेताम शंकर ध्रुव बीजेपी जीती
82 केशकल नीलकंठ टेकाम संत राम नेताम बीजेपी जीती
83 कोंडागांव लता उसेंडी मोहन मरकाम बीजेपी जीती
84 नारायणपुर केदार कश्यप चंदन कश्यप बीजेपी जीती
85 बस्तर मनीराम कश्यप बघेल लखेश्वर कांग्रेस जीती
86 जगदलपुर किरण देव जतीन जायसवाल बीजेपी जीती
87 चित्रकूट विनायक गोयल दीपक कुमार बैज बीजेपी जीती
88 दंतेवाड़ा चैतराम अटामी छविंद्र कर्मा बीजेपी  जीती
89 बीजापुर महेश गगड़ा विक्रम मंडावी कांग्रेस जीती
90 कोंटा सोयम मुका कवासी लखमा मनीष कुंजम (CPI)

छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में हुए थे चुनाव

छत्तीसगढ़ विधानसभा के 90 सीटों के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था. जिसमें राज्य के 76.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. यह 2018 के विधानसभा चुनाव में दर्ज 76.88 प्रतिशत मतदान से कुछ कम है. राज्य की 90 विधानसभा क्षेत्रों में से 51 सामान्य हैं। राज्य की 10 सीटें अनुसूचित जाति और 29 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं.

2018 विधानसभा चुनाव के नतीजे

2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 90 में से 68 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की थी. भाजपा को सिर्फ 15 सीटें मिली थी. वहीं, जेसीसी (जे) को 5 सीटें मिली थी, जबकि बीएसपी ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस ने बाद में उपचुनावों में कुछ और सीटों पर जीत हासिल की थी. वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पास 71 सीटें हैं.

Trending news