Cheated: हुआ यह कि पहली डेट से पहले उस शख्स ने बहाने बनाने शुरू कर दिए, बीमारी के नाम पर उससे पैसे मांगे तो महिला ने मदद कर दी. उसने महिला के बैंक खाते से करीब एक करोड़ रुपये उड़ा दिए
Trending Photos
Girl And Boy Online Meet: ऑनलाइन प्यार में धोखे के मामले बहुत आते रहते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया के स्पेस में एक केस स्टडी का हवाला दिया गया, जिसमें दो अलग-अलग देशों के कपल एक दूसरे से इंगेज हुए और एक करोड़ की हेराफेरी हो गई. इसमें लड़की का नुकसान हुआ क्योंकि लड़के ने झूठ बोलकर उससे पैसे मांगे और लड़की ने मदद कर दी. लड़के ने बीमारी के नाम पर पैसे मांगे थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना स्पेस में सामने आई है जबकि बताया जा रहा है कि मामला कुछ पुराना है. इस अमेरिकी महिला को एक डेटिंग ऐप पर एक नाइजीरियन ठग से प्यार हो गया. बताया गया कि इस महिला की शादी भी पहले हो चुकी है और तीन बच्चों की मां है. डेटिंग ऐप पर वह शख्स से चैटिंग करती थी और धीरे-धीरे यह चैटिंग प्यार में बदल गई. इस ठग ने ही प्रोफाइल देखकर पहले महिला को मैसेज करना शुरू किया था.
बताया गया कि पहली डेट से पहले उस शख्स ने बहाने बनाने शुरू किए और बहन की बीमारी के नाम पर उससे पैसे मांगे तो महिला ने अपना डिटेल उसे शेयर कर दिया. उनकी पहली डेट भी हो चुकी थी और फिर इसके बाद उसने महिला के बैंक खाते से करीब एक करोड़ रुपये उड़ा दिए और एकदम से गायब हो गया. इस कहानी के बारे में सोशल मीडिया स्पेस पर चर्चा हुई. महिला को पता ही नहीं चल पाया लेकिन वह युवक एक महाठग निकला.