Zaouli Dance: कुछ लोगों का तो यह भी मानना है कि इस डांस के स्टेप्स माइकल जैक्सन से भी तेज हैं. इस डांस को दुनिया का सबसे मुश्किल डांस भी कहा जाता है. एक रिपोर्ट में यूनेस्को ने बताया है कि प्रकृति से जुड़ा ये डांस कई मायनों में बेहद ही खास है.
Trending Photos
Zaouli by guro people: वैसे तो सोशल मीडिया पर आए दिन तमाम तरह के डांस स्टेप वायरल होते रहते हैं. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया के एक स्पेस में पूछा गया कि दुनिया का सबसे तेज डांस किस तरह का होता है. कई लोगों को यह मजाक लग सकता है लेकिन अफ्रीका में एक ऐसा डांस है जिसे दुनिया का सबसे कठिन डांस कहा जाता है. इसके स्टेप बहुत तेज होते हैं. बहुत से लोग इस बारे में नहीं जानते हैं.
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस डांस का नाम जौली डांस है. इस डांस के तमाम वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं.बताया जाता है कि अफ्रीका में गुरो समुदाय की ओर से यह डांस किया जाता है. यह डांस प्रकृति से जुड़ा हुआ डांस है और इसके स्टेप्स काफी मुश्किल होते हैं. यूनेस्को के मुताबिक जौली डांस एक शैक्षिक भूमिका निभाता है, पर्यावरण संरक्षण में योगदान देता है और सांस्कृतिक पहचान बताता है.
इतना ही नहीं यह डांस सामाजिक एकता का संदेश भी देता है. डांस में संगीत की ताल और डांसर के पैरों की स्पीड देखते ही बनती है. यह अफ्रीकी आदिवासियों की ओर से किया जाता है. इस डांस को इस समुदाय की तरफ से कई सामाजिक कामों के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. पर्यावरण से लेकर सामाजिक जागरूकता अभियान तक गुरो समुदाय के इस डांस का उपयोग होता है.
शायद इसीलिए इस डांस को दुनिया का सबसे मुश्किल डांस भी कहा जाता है. एक रिपोर्ट में यूनेस्को ने बताया है कि जौली डांस अफ्रीका में गुरो समुदाय की ओर से किया जाता है. प्रकृति से जुड़ा ये डांस कई मायनों में बेहद ही खास है. फिलहाल हाल ही में सोशल मीडिया स्पेस में जब इसके बारे में चर्चा हुई तो लोग चौंक गए. इसके तमाम वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं.