Face Care: तरबूज फेस के लिए बेहद खास होता है. अगर आप इसे अपनी स्किन पर लगाएंगे तो जबरदस्त फायदे मिलेंगे. तो आइए जानते हैं कि कैसे इसका इस्तेमाल करें.
Trending Photos
Watermelon face mask benefits: खूबूसरत चेहरा आजकल सभी को चाहिए, ऐसे में तमाम तरह के फेस पैक मार्केट में मौजूद है. कुछ नेचुरल फेस पैक लगाने से चेहरे पर चमक आएगी और डेड स्किन गायब हो जाएगी. गर्मियो में मौसम में है ऐसे में तरबूज आपको आसानी से मिल जाएगा. क्या आप जानते हैं कि तरबूज के फेस पैक से आपको फायदा मिल सकता है. तो आइए जानते हैं कि इससे आपका चेहरा कैसे ग्लो करेगा.
बता दें कि तरबूज में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. यह आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है. यानी ना सिर्फ इसके खाने से मिलेंगे बल्कि फेस पर लगाने पर भी बहुत फायदे मिलेंगे.
-सबसे पहले तरबूज से आपको अपना फेस क्लीन करना है. इसके लिए आप तरबूज के रस में नारियल तेल मिला सकते हैं. इसके बाद इसे अपने फेस को साफ करें
- इसके बाद आपको तरबूज का स्क्रब तैयार करना होगा. इसलिए 2 चम्मच तरबूज के रस में 1 चम्मच चावल का पाउडर मिलाएं. इससे आप अपने फेस को स्क्रब कर सकते हैं. बता दें कि इससे आपके फेस से डेड स्किन भी खत्म हो जाएगी.
- अब आपको तरबूज की क्रीम बनानी होगी. इसलिए आपको 1 चम्मच तरबूज के रस में शहद और थोड़ा नींबू मिलाना होगा. इनको मिलाने से आपकी क्रीम तैयार को जाएगी. इसे फेस पर लगाएं.
- अब बारी है तरबूज का फेस मास्क बनाने की. इसके लिए आपको बेसन, दूध और तरबूज का रस लेना होगा. इन मिक्स करने के बाद इस पैक को चेहरे पर लगाएं.
- 15 मिनट तक इस फेस पर लगाएं. इसके बाद नॉर्मल पानी से धोएं.
-इसको हफ्ते में 1 बार करने से आपकी स्किन पर ग्लो आने लगेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)