Itchy Scalp: गर्मियों का मौसम चल रहा है और इस मौसम में सिर पर डैंड्रफ और खुजली एक आम समस्या है. ऐसे में अगर आप भी स्कैल्प में खुजली और दाने की समस्या से परेशान हैं तो आपको कुछ घरेलू तरीके अपनाना चाहिए.
Trending Photos
Home Remedies For Itchy Scalp: गर्मियों का मौसम चल रहा है और इस मौसम में सिर पर डैंड्रफ और खुजली एक आम समस्या है.वहीं बता दें शरीर के अन्य अंगों की तरह ही स्कैल्प की सफाई भी बहुत जरूरी है. वहीं बॉडी को पर्याप्त पोषण न मिलने से बालों और स्किन में कई तरही की समस्याएं शुरू हो जाती है. वहीं आज के समय में ज्यादातर लोग स्कैल्प पर खुजली होने की समस्या से परेशान हैं. यह समस्या हर किसी को रहती है. ऐसे में अगर आप भी स्कैल्प में खुजली और दाने की समस्या से परेशान हैं तो आपको कुछ घरेलू तरीके अपनाना चाहिए.
स्कैल्प में खुजली होने पर अपनाएं ये तरीके-
एप्पल साइडर विनेगर-
एप्पल साइडर विनेगर हर घर में आसानी से मिल जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि यह बॉडी के साथ-साथ बालं के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटीफंगल गुण होते हैं. जिसकी वजह से यह बालों की कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है.इसका इस्तेमाल करने के लिए आप एक गिलास पानी में 5चम्मच एप्पल साइडर विनेगर को मिलाएं अब इससे सिर की स्कैल्प को साफ करें. ऐसा करने से स्कैल्प का इंफेक्शन दूर होता है और आपको खुजली से छुटकारा मिलता है.
ट्री टी ऑयल का करें उपयोग-
स्किन और बालो की समस्या को दूर करने के लिए ट्री टी इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ट्री टी ऑयल में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं जो सिर की बैक्टीरिया को ठीक करने का काम करते हैं. इसके साथ ही इसका इस्तेमाल करने से आपको स्कैल्प में खुजली और पिंपल्स की समस्या नहीं होती है.
नारियल का तेल-
अगर आपके बालों में खुजली की समस्या है तो आप स्कैल्प में नारियल के तेल से मालिश कर सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि नारियल का तेल आपके बालों की कई समस्याओं को दूर करने का काम करता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)