Roasted Peanuts: सर्दियों में भुनी हुई मूंगफली खाने से हार्ट रहता है हेल्दी, सेहत को मिलते हैं ये बड़े लाभ
Advertisement
trendingNow11429763

Roasted Peanuts: सर्दियों में भुनी हुई मूंगफली खाने से हार्ट रहता है हेल्दी, सेहत को मिलते हैं ये बड़े लाभ

Peanuts Benefits: सर्दियों के मौसम में ज्यादातर लोग मूंगफली खाना पसंद करते हैं. वैसे तो मूंगफली को किसी भी तरह से खाया जा सकता है. लेकिन भूनी हुई मूंगफली खाने से सेहत को कई फायदे मिलते हैं.

Roasted Peanuts: सर्दियों में भुनी हुई मूंगफली खाने से हार्ट रहता है हेल्दी, सेहत को मिलते हैं ये बड़े लाभ

Roasted Peanuts Benefits: सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है.वहीं इस मौसम में ज्यादातर लोग मूंगफली खाना पसंद करते हैं. वहीं कई लोग मूंगफली  को तलकर और कुछ लोग भूनकर खाना पसंद करते हैं. वैसे तो मूंगफली को किसी भी तरह से खाया जा सकता है. सभी ही तरीकों से मूंगफली खाना सेहत के लिए फायदेमंद होती है. लेकिन भुनी हुई मूंगफली सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद होती है. बता दें मूंगफली में प्रोटीन,हेल्दी फैट और फाइबर अच्छी मात्रा में होता है.इसलिए अगर आप सर्दियों में मूंगफली का सेवन का सेवन करते हैं तो यह आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होता है. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि भूनी हुई मूंगफली किस तरह से सेहत के लिए फायदेमंद है?

भूनी हुई मूंगफली खाने के सेहत के लिए फायदे-
वजन होता है कम-

अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो भुनी हुई मूंगफली का सेवन कर सकते हैं. ऐसा करने से आपको पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन मिलता है. वहीं भुनी हुई मूंगफली खाने से आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है. इसलिए आपको वजन कम करने में मदद मिलती है. ऐसे में आप विंटर डाइट (winter diet) में मूंगफली को शामिल कर सकते हैं.

हार्ट के लिए फायदेमंद-
हार्ट हेल्थ के में सुधार के लिए आप भुनी हुई मूंगफली का सेवन कर सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि मूंगफली में हेल्दी फैट्स होते हैं. साथ ही इसमें मैग्नीशियम और पोटेशियम भी होता है. ऐसे में सर्दियों में रोजाना भुनी हुई मूंगफली खाने से हार्ट हेल्दी रहता है. 
स्किन के लिए लाभदायक-
स्किन की समस्याएं दूर करने में भुनी हई मूंगफली बहुत फायदेमंद होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि मूंगफली में विटामिन ई (Vitamin E) होता है. इसकी वजह से स्किन सेल्स को बढ़ावा मिलता है.इसलिए अगर आप रोजाना मूंगफली का सेवन करते हैं तो आपको स्किन से जुड़ी दिक्कते नहीं होती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

 

Trending news