Mouthwash: आप भी करते हैं माउथवॉश का अधिक इस्तेमाल? तो हो सकते हैं ये बड़े नुकसान
Advertisement
trendingNow11414144

Mouthwash: आप भी करते हैं माउथवॉश का अधिक इस्तेमाल? तो हो सकते हैं ये बड़े नुकसान

Side Effects Of Mouthwash: माउथवॉश सांसों की बदबू से छुटकारा दिलाता है और एक ताजगी का अहसास कराता है.लेकिन आपको बता दें रोजाना इसका इस्तेमाल करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है. 

Mouthwash: आप भी करते हैं माउथवॉश का अधिक इस्तेमाल? तो हो सकते हैं ये बड़े नुकसान

Dental mouthwash side effects: जब बात ओरल केयर (oral care) की आती है तो अधिकतर लोग ब्रशिंग के साथ-साथ माउथवॉश का इस्तेमाल भी करते हैं.क्योंकि माउथवॉश सांसों की बदबू से छुटकारा दिलाता है और एक ताजगी का अहसास कराता है.लेकिन आपको बता दें रोजाना इसका इस्तेमाल करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है. ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होगी. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां आपको बताएंगे कि माउथवॉश का रोजाना इस्तेमाल करने से क्या नुकसान हो सकते हैं?

माउथवॉश (mouthwash) का अधिक इस्तेमाल करने से हो सकते हैं ये बड़े नुकसान-

हो सकती है मुंह के रूखेपन की दिक्कत-
अगर आप रोजाना माउथवॉश का इस्तेमाल करते हैं तो आपको मुंह में रूखेपन की समस्या हो सकती है. ऐसा इसलिए होता है क्योोंकि माउथवॉश में अल्कोहल पाया जाता है जिसके कारण अगर आप इसका अधिक इस्तेमाल करते हैं तो यह मुंह को शुष्क बना देता है.
जलन की समस्या-
माउथवॉश के कारण कुछ लोगों को एक टिंगलिंग सेंसेशन होता जो दर्दनाक हो सकती है.इतना ही नहीं अगर आप माउथवॉस का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आपको मुंह में जलन की समस्या भी हो सकती है. इसलिए अगर आपको भी मुंह में जलन की समस्या होती है तो आपको माउथवॉश का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. 
कैंसर का बढ़ सकता है रिस्क-
माउथवॉस का एक खतरनाक नुकसान भी है.जी हां माउथवॉश में सिंथेटिक तत्व भी हो सकते हैं जिनसे कैंसर (cancer) का जोखिम बढ़ सकता है.इसलिए जो लोग रोजाना माउथवॉश का उपयोग करते हैं उनको सिर और गर्दन के कैंसर का खतरा थोड़ा अधिक हो सकता है.इसलिए अगर आप भी रोजाना माउथवॉस का इस्तेमाल करते हैं थोड़ा सावधान हो जाएं.
दांतो में स्टेनिंग की समस्या-
अगर आप रोजाना माउथवॉश का अधिक इस्तेमाल करते हैं तो इससे दांतों में स्टेनिंग (Staining)की समस्या हो सकती है.ऐसा इसलिए क्योंकि माउथवॉस में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो धीरे-धीरे अपना असर दिखाते हैं जिसकी वजह से दातों में निशान नजर आते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news