Skin Care Tips: आज हम आपके लिए फेशियल हेयर रिमूवल मास्क लेकर आए हैं जिसको आजमाकर आप कुछ ही मिनटो में चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं फेशियल हेयर रिमूवल मास्क कैसे बनाएं.
Trending Photos
DIY Facial Hair Removal Mask: चेहरे के अन चाहे बाल आपकी खूबसूरती में दाग का काम करते हैं क्योंकि इससे आपकी स्किन थोड़ी काली और डल लगने लगती है. फिर आप इन बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग या थ्रेडिंग का सहारा लेते हैं जोकि दर्द भरा होने के साथ-साथ स्किन प्रॉबलम्स भी पैदा कर सकता है. इसके अलावा बाजार में आपको कई हेयर रिमूवल क्रीम यया स्प्रे वगैरह आसानी से मिल जाते हैं लेकिन ये सारे प्रोडक्ट्स हार्मफुल केमिकल से भरपूर होते हैं जिससे आपकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे में आज हम आपके लिए फेशियल हेयर रिमूवल मास्क लेकर आए हैं जिसको आजमाकर आप कुछ ही मिनटो में चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं (DIY Facial Hair Removal Mask) फेशियल हेयर रिमूवल मास्क कैसे बनाएं.......
फेशियल हेयर रिमूवल मास्क बनाने के लिए सामग्री-
2 चम्मच दूध
चुटकीभर हल्दी
एक चम्मच नारियल का तेल
एक चम्मच चीनी
एक चम्मच कॉफी पाउडर
एक चम्मच आटा
फेशियल हेयर रिमूवल मास्क कैसे बनाएं? (DIY facial hair removal mask)
फेशियल हेयर रिमूवल मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पैन लें.
फिर आप इसमें 2 चम्मच दूध डालते हुए हल्की आंच पर पकाते रहें.
इस दौरान आप इसमें चुटकीभर हल्दी, एक चम्मच नारियल का तेल और एक चम्मच चीनी डालें.
फिर आप इसको करीब 2 मिनट तक अच्छी तरह से पका लें.
इसके बाद आप इसमें 1 चम्मच कॉफी पाउडर और 1 चम्मच आटा डालें.
फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें.
इसके बाद आप इसको चेहरे पर अच्छी तरह से लगाकर सुखाएं.
फिर जब ये सूख जाए तो हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|