Skin Care: हल्दी और दूध के इस्तेमाल से निकल जाएगी डेड स्किन, Kareena Kapoor की तरह ग्लो करेगा फेस
Advertisement
trendingNow11540135

Skin Care: हल्दी और दूध के इस्तेमाल से निकल जाएगी डेड स्किन, Kareena Kapoor की तरह ग्लो करेगा फेस

Skin Care Home Remedies: आजकल धूप और धूल के नीचे चेहरे का निखार दब जाता है. प्रदूषण और केमिकल्स के असर से स्किन की सारी नेचुरल खूबसूरती दूर होती जा रही है. हल्दी और दूध के इस्तेमाल से चेहरा साफ हो जाएगा और स्किन निखर जाएगी. 

Skin Care: हल्दी और दूध के इस्तेमाल से निकल जाएगी डेड स्किन, Kareena Kapoor की तरह ग्लो करेगा फेस

Turmeric And Raw Milk: हल्दी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है. इसीलिए शादी से पहले दुल्हन को हल्दी का उबटन लगाया जाता है. हल्दी को दूध के साथ लगाना बहुत फायदेमंद है.  हल्दी और दूध में मौजूद न्यूट्रिएंट्स स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने का काम करते हैं. इन दोनों का पेस्ट चेहरे पर लगाने से मैल, डेड स्किन और टैनिंग की परेशानी दूर हो जाती है. अगर आप चेहरे पर नया जैसा निखार पाना चाहते हैं तो हल्दी और दूध का उबटन लगाना बहुत फायदेमंद है.

हल्दी और दूध के फायदे

हल्दी और दूध स्किन के लिए बहुत फायदेमंद हैं. हल्दी स्किन को निखारती है जबकि दूध ग्लोइंग बनाने का काम करता है. इन दोनों को चेहरे पर लगाने से डार्क स्पॉट्स, टैनिंग, दाग धब्बे, पिंपल्स और रिंकल्स की परेशानी से छुटकारा मिल जाता है. 

हल्दी और दूध का फेस पैक

हल्दी और दूध को मिलाकर फेस पैक बना सकते हैं. चंदन का पाउडर या मुल्तानी मिट्टी लें और इसे दूध के साथ मिक्स कर पेस्ट बनाएं. अब इसमें चुटकी भर हल्दी मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें. इन तीनों चीजों को मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर अप्लाई करें. 15-20 तक चेहरे को सूखने दें फिर पानी से धो लें. डेड स्किन और चेहरे का सारा मैलापन दूर हो जाएगा. स्किन पर निखार आ जाएगा. 

हल्दी और दूध का स्क्रब

चेहरे की गंदगी को साफ करने के लिए हल्दी और दूध को मिलाकर स्क्रब भी बना सकते हैं. स्क्रब बनाने के लिए ओट्स लें और उसे दूध के साथ मिक्स करें. इसमें थोड़ी हल्दी भी मिलाएं और पेस्ट बनाएं. स्क्रब की तरह इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. सर्कुलर मोशन में चेहरे पर मसाज करें. कुछ देर तक लगा रहने दें फिर धो लें. ये स्क्रब डेड स्किन, टैनिंग

हल्दी और दूध क्लींजर

दूध हल्दी मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें. इस मिश्रण को रुई की मदद से चेहरे पर लगाएं. कुछ देर बाद जब ये सूख जाए तो चेहरे से हटा लें और फिर पानी से धो लें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news