30 जिहादी गांव में घुसे और तड़ातड़ गोलियां बरसाने लगे, मिनटों में बिछ गईं 12 लाशें
topStories1hindi488076

30 जिहादी गांव में घुसे और तड़ातड़ गोलियां बरसाने लगे, मिनटों में बिछ गईं 12 लाशें

रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि ताजा हमले में बंदूकधारियों ने गांव के एक बाजार पर दिनदहाड़े हमला कर दिया.

30 जिहादी गांव में घुसे और तड़ातड़ गोलियां बरसाने लगे, मिनटों में बिछ गईं 12 लाशें

ऊगादोगो: उत्तरी बुर्किना फासो में जिहादी हमले में 12 नागरिकों की मौत हो गई. देश लंबे समय से इस्लामी हिंसा से जूझ रहा है. पश्चिम अफ्रीकी देश ने पिछले साल के अंत में कई प्रांतों में आपातकाल घोषित किया था. बृहस्पतिवार को उसने अपने सैन्य प्रमुख को ऐसे हमलों पर अंकुश लगाने में नाकाम रहने पर पद से हटा दिया है. रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि ताजा हमले में बंदूकधारियों ने गांव के एक बाजार पर दिनदहाड़े हमला कर दिया.


लाइव टीवी

Trending news