Narendra Modi Viral Image: यूरोप दौरे के बीच PM मोदी की 30 साल पुरानी फोटो वायरल, जर्मनी में दिखा था ऐसा अंदाज
Advertisement
trendingNow11173034

Narendra Modi Viral Image: यूरोप दौरे के बीच PM मोदी की 30 साल पुरानी फोटो वायरल, जर्मनी में दिखा था ऐसा अंदाज

PM Modi 30 Year Old Picture: पीएम मोदी की मौजूदा यूरोप यात्रा इस साल की उनकी पहली विदेश यात्रा है. इस यात्रा के पहले पड़ाव में पीएम मोदी सोमवार को बर्लिन पहुंचे थे. बर्लिन में पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ. अब उनकी एक काफी पुरानी फोटो वायरल हो रही है.

Narendra Modi Viral Image: यूरोप दौरे के बीच PM मोदी की 30 साल पुरानी फोटो वायरल, जर्मनी में दिखा था ऐसा अंदाज

PM Modi 30 Year Old Picture: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अपने तीन दिवसीय यूरोप दौरे पर हैं. इस दौरे के दूसरे दिन वो डेनमार्क पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी समकक्ष फ्रेडरिक्सन से मुलाकात की. बता दें कि यह पीएम मोदी की इस साल की पहली विदेश यात्रा है. इस यात्रा के पहले पड़ाव में पीएम मोदी सोमवार को बर्लिन पहुंचे थे. बर्लिन में पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ. 

पीएम का पुराना जर्मनी दौरा

इस बीच पीएम मोदी की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. यह नरेंद्र मोदी की तीस साल पुरानी फोटो है. 30 साल पहले ही वह जर्मनी गए थे. तब वो पीएम नहीं थे. उस वक्त नरेंद्र मोदी भाजपा के कार्यकर्ता थे और US से लौटते वक्त जर्मनी पहुंचे थे.

30 साल पुरानी फोटो हो रही वायरल

30 साल पुराने मोदी की तस्वीर में वे काफी अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. यह वायरल फोटो साल 1993 की है. उस वक्त मोदी जी नीली जैकेट और सफेद शर्ट में जेब में हाथ डाले दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Jodhpur Violence: 'नमाज के वक्त क्यों शुरू हुई हिंसा?', केंद्रीय मंत्री ने खड़े किए कई सवाल

PM का क्रेज

पीएम मोदी के इस बार के दौरे पर प्रवासी भारतीयों के बीच उनका गजब का क्रेज देखने को मिला. अधिकांश भारतीय उनके साथ सेल्फी लेने को उत्सुक दिखे. साथ ही जब उन्होंने प्रवासी भारतीयों के बीच संबोधन दिया तब तो भारत माता की जय के नारों से पूरा ऑडिटोरियम गूंज उठा.

पीएम मोदी की विदेश यात्रा का शेड्यूल

PM मोदी का यह दौरा 4 मई तक रहेगा. सबसे आखिर में पीएम मोदी पेरिस में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में मोदी युक्रेन को लेकर चर्चा कर सकते हैं. 

LIVE TV

Trending news