अफगानिस्तान में एक मोर्टार विस्फोट में चार भाई-बहनों सहित आठ बच्चों की मौत हो गई. बच्चे बिना फटे मोर्टार के साथ खेल रहे थे और उसमें विस्फोट के कारण यह हादसा हुआ.
Trending Photos
मजार-ए- शरीफ: अफगानिस्तान में एक मोर्टार विस्फोट में चार भाई-बहनों सहित आठ बच्चों की मौत हो गई. बच्चे बिना फटे मोर्टार के साथ खेल रहे थे और उसमें विस्फोट के कारण यह हादसा हुआ. परिजनों ने शनिवार को यह जानकारी दी. शुक्रवार को हुए विस्फोट में छह अन्य बच्चे घायल भी हुए हैं. उन्हें उत्तर-पश्चिमी प्रांत फरयाब के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति गंभीर है. सभी बच्चों की उम्र पांच साल से 12 साल के बीच है. मारे गये चार बच्चों के चाचा शुक्रुल्ला ने कहा, ‘‘उन्हें एक मोर्टार मिला और वे इसे अपने घर के पास ले आए. ’’
इन चारों बच्चों के एक चचेरे भाई मोहम्मद आलम ने कहा, ‘‘उन्हें नहीं पता था कि यह क्या है और जब वे इसे खोलने की कोशिश कर रहे थे तो अचानक विस्फोट हो गया. ’’ आलम ने अस्पताल से एजेंसी से कहा, ‘‘मैं दौड़कर घटनास्थल पर गया और देखा कि बच्चे खून से लथपथ पड़े थे. ’’ अधिकारियों ने विस्फोट के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया जिसने पिछले सप्ताह कोह ए सैयद गांव पर कब्जा कर लिया था जहां बच्चे रहते थे.
काबुल: तालिबान ने अफगानी चौकियों पर किए हमले, 27 सुरक्षाकर्मियों की मौत
आपको बता दें कि इससे पहले तालिबान ने सोमवार को देश के विभिन्न भागों में पुलिस और सैन्य अड्डों के साथ-साथ कई अफगानी चौकियों पर हमले किए जिनमें सुरक्षा बलों के कम से कम 27 कर्मियों की मौत हो गई थी. अफगानिस्तान के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. तालिबानी लड़ाकों के एक समूह ने पहले पुश रोड जिले में चौकियों पर हमला किया, जहां 10 पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी. दूसरा हमला बाला बुलूक जिले में हुआ, जहां सात जवानों की मौत हो गई और आतंकवादियों ने कम-से-कम तीन अन्य लोगों का अपहरण कर लिया.
बाला बुलूक में ही एक अन्य जगह पर भीषण संघर्ष के बाद छह पुलिसकर्मियों ने तालिबान के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. फराह में भी हमले हुये, लेकिन अभी इसमें हुये हताहतों के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है. देश के उत्तर-पश्चिमी बादगीस प्रांत की राजधानी कला-ए-नौ के पास हमले में आरक्षित बल के पुलिस कमांडर अब्दुल हकीम समेत पांच अधिकारी मारे गए.