यह हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह करीब दस बजे लागोस द्वीप में इताफाजी बाजार के नजदीक हुआ.
Trending Photos
लागोस: नाइजीरिया के लागोस में बुधवार को तीन मंजिला एक इमारत ढह जाने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 37 अन्य लोगों को बचा लिया गया.
इमारत की ऊपरी दो मंजिलों में अवैध तरीके से एक स्कूल का संचालन किया जा रहा है. जब यह इमारत ढही, उस समय वहां स्कूली छात्र पढ़ रहे थे. मलबे में कई स्कूली बच्चों और अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है.
यह हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह करीब दस बजे लागोस द्वीप में इताफाजी बाजार के नजदीक हुआ. घटनास्थल के पास खड़े दुखी परिजन अपने बच्चों के सही सलामत बाहर निकलने की उम्मीद कर रहे हैं.
वहीं नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मदू बुहारी ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा, ‘‘ किसी भी करीबी को किसी ऐसे हादसे में खोना दुखद है, वो भी बच्चों को.....’’