अफगानिस्तान: आत्मघाती कार बम घमाका, 34 की मौत और 26 घायल
Advertisement

अफगानिस्तान: आत्मघाती कार बम घमाका, 34 की मौत और 26 घायल

अफगानिस्तान में आत्मघाती कार बम धमाका हुआ है जिसमें 31 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है और 26 घायल हुए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है.

अफगानिस्तान: आत्मघाती कार बम घमाका, 34 की मौत और 26 घायल

नई दिल्लीः अफगानिस्तान में आत्मघाती कार बम धमाका हुआ है जिसमें 34 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है और 26 घायल हुए हैं.

आतंकियों के निशाने पर थी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद 
अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को पूर्वी प्रांत के गजनी शहर के बाहरी इलाके में एक आतंकी ने विस्फोटकों से भरी कार में सुरक्षा बलों की टुकड़ी के पास ब्लास्ट किया है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर आपातकालीन सेवाएं शुरू हो चुकी हैं. साथ ही इस मामले की जांच के आदेश भी दिए जा चुके हैं. 

ये भी पढ़ें-Afghanistan से अमेरिकी सैनिकों के हटने से चीन को किस बात का डर? US से की ये अपील

पिछले हफ्ते काबुल में हुए थे रॉकेट हमले
मालूम हो कि पिछले सप्ताह ही इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकियों ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल को टारगेट किया था. इस दौरान अफगानिस्तान में 2 आईईडी विस्फोटों के बाद काबुल के विभिन्न हिस्सों में 23 रॉकेटों के गिरने से  8 लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

ये भी पढ़ें-अफगानिस्तान की तालिबान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 29 दहशतगर्दों को उतारा मौत के घाट

 

 

Trending news