ओबामा का ट्रंप प्रशासन पर हमला, 'कई तो जिम्मेदारी उठाने का दिखावा भी नहीं कर रहे'
Advertisement
trendingNow1682537

ओबामा का ट्रंप प्रशासन पर हमला, 'कई तो जिम्मेदारी उठाने का दिखावा भी नहीं कर रहे'

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ट्रंप प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि 'इस महामारी ने एक बात तो साफ कर दी है कि जिम्मेदार पदों पर बैठे बहुत से लोग ये जानते हैं कि वो क्या कर रहे हैं.

परंपरा तोड़ते हुए बराक ओबामा ने सार्वजनिक मंच से ट्रंप की आलोचना की

वाशिंग्टन, अमेरिका: अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) ने कोविड-19 (Covid-19) महामारी से निपटने के ट्रंप प्रशासन के तरीकों की कड़ी आलोचना की है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बराक ओबामा ने कहा कि, 'देश के कई नेता तो जिम्मेदारी उठाने का दिखावा भी नहीं कर रहे हैं.' 

  1. बराक ओबामा ने की ट्रंप प्रशासन की आलोचना
  2. एक ऑनलाइन समारोह में छात्रों को संबोधन दे रहे थे ओबामा
  3. कहा-जिम्मेदार पदों पर बैठे बहुत से लोग ये जानते हैं कि वो क्या कर रहे हैं. 

ऐतिहासिक अश्वेतों कॉलेजों और यूनिवर्सिटी (HBCUs) में पढ़ने वाले स्नातकों को एक ऑनलाइन समारोह में संबोधन देते हुए, ओबामा ट्रंप पर जमकर बरसे और इस तरह उन्होंने सार्वजिनक मंच पर राष्ट्रपति की आलोचना करने से बचने की परंपरा को तोड़ दिया. 

ये भी पढ़ें: 'सुपर डुपर मिसाइल' से चीन और रूस को मात देने की तैयारी कर रहा है अमेरिका

ओबामा ने कहा- 'सच कहूं तो इस तरह की बीमारी ने इस देश की असल असमानताओं को उजागर किया है जिसे यहां के अश्वेत समुदाय ऐतिहासिक रूप से जूझते रहे हैं. हमारे समुदाय में कोविड-19 का प्रतिकूल असर पड़ रहा है.'

उन्होंने कहा कि- 'इस महामारी ने एक बात तो साफ कर दी है कि जिम्मेदार पदों पर बैठे बहुत से लोग ये जानते हैं कि वो क्या कर रहे हैं. उनमें बहुत से लोग तो जिम्मेदारी उठाने का दिखावा भी नहीं कर रहे हैं.'

अश्वेत समुदायों के साथ होने वाले अन्याय के बारे में बात करते हुए उन्होंने हाल ही में हुई अहमद अरबेरी की हत्या के बारे में भी बात की. 23 फरवरी को जॉर्जिया में एक गोरे पूर्व पुलिस अफसर ने जॉगिंग के दौरान 25 साल के अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

ओबामा ने कहा, 'हम इसे इस तरह देखते हैं जब एक अश्वेत आदमी जॉगिंग के लिए जाता है और कुछ लोगों को लगता है कि वे उसे रोक सकते हैं और सवाल कर सकते हैं और जवाब न मिले तो वो उसे गोली मार सकते हैं.'

ये भी देखें... 

छात्रों से बात करते हुए उन्होंने उन्हें बेहतर भविष्य के लिए लड़ने के लिए प्रेरित किया. 'अगर दुनिया बेहतर होने जा रही है, तो यह आपके ऊपर निर्भर करता है.'

इस लाइव वीडियो इवेंट में स्टीव हार्वे, एंथोनी हैमिल्टन, डग ई फ्रेश, वीकलफ जीन, कॉमन, केविन हार्ट, वेंडी रेकेल रॉबिन्सन और विविका ए फॉक्स भी शामिल थे. दो घंटे तक चले इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर किया गया था.

Trending news