Chinese Spy Nalloon: चीनी जासूस गुब्बारे को मार गिराने के बाद इस अमेरिकी फैसले से तिलमिला जाएगा ड्रैगन
topStories1hindi1561534

Chinese Spy Nalloon: चीनी जासूस गुब्बारे को मार गिराने के बाद इस अमेरिकी फैसले से तिलमिला जाएगा ड्रैगन

US - China Relations: अमेरिका ने सोमवार को चीन के जासूसी गुब्बारे के अवशेष उसे लौटाने से इनकार कर दिया.  इसके साथ ही अमेरिका सेना ने गुब्बारे के अवशेषों को इक्ट्ठा करने की कोशिशें तेज कर दी हैं.

Chinese Spy Nalloon: चीनी जासूस गुब्बारे को मार गिराने के बाद इस अमेरिकी फैसले से तिलमिला जाएगा ड्रैगन

US News: अमेरिका ने सोमवार को चीन के जासूसी गुब्बारे के अवशेष उसे लौटाने से इनकार कर दिया.  इसके साथ ही अमेरिका सेना ने गुब्बारे के अवशेषों को इक्ट्ठा करने की कोशिशें तेज कर दी हैं. बता दें ये चीनी जासूसी गुब्बारा पिछले सप्ताह कई दिनों तक मोंटाना से साउथ कैरोलिना तक अमेरिका के आसमान में उड़ता दिखा था और शनिवार को साउथ कैरोलिना में अटलांटिक महासागर के तट पर इसे मार गिराया गया था.


लाइव टीवी

Trending news